छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: बेहतर कार्य करने वाले दस CHO सम्मानित - रायपुर मेडिकल कॉलेज

रायपुर में सीएचओ वेलेडिक्शन सह उन्मुखीकरण में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव पहुंचे, जहां उन्होंने प्रदेशभर से आए सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को संबोधित किया. साथ ही सिंहदेव ने 10 लोगों को सम्मानित भी किया.

मंत्री टीएस सिंह देव ने 10 CHO को किया सम्मानित

By

Published : Nov 11, 2019, 6:26 PM IST

Updated : Nov 11, 2019, 9:23 PM IST

रायपुर: रायपुर मेडिकल कॉलेज में सीएचओ वेलेडिक्शन सह उन्मुखीकरण का आयोजन किया गया. इसमें स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव शामिल हुए. इस दौरान मंत्री सिंहदेव ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले 10 CHO को सम्मानित किया.

दस CHO को किया गया सम्मानित

सिंहदेव ने सभी CHO के अच्छे कार्यों को खूब सराहा. इतना ही नहीं प्रदेशभर से 545 CHO आए थे, उनको भी कार्य के प्रति प्रेरित किया.

प्रदेशभर से 545 अधिकारी पहुंचे
मंत्री सिंहदेव ने मीडिया से चर्चा में कहा कि 'सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों का सम्मान किया गया है. प्रदेशभर से 545 अधिकारी आए थे, जिनमें से 10 ऐसे स्वास्थ्य अधिकारी हैं, जिन्होंने स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर कार्य किया है.

किया बेहतर कार्य
सिंहदेव ने कहा कि 'प्रदेश के 9 जिला अस्पतालों में नर्सिंग ट्रेनिंग की सुविधा है. हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में तब्दील होने के बाद इनकी ओर से उपचार किए जा रहे हैं. बीमारी और उसके चिन्हांकन के साथ इलाज किया जा रहा है. CHO बेहतर कार्य कर रहे हैं.

Last Updated : Nov 11, 2019, 9:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details