छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव के संबंध में मंत्री ताम्रध्वज साहू ने ली बैठक - Madhya Pradesh by-election 2020

मध्यप्रदेश में होने वाले आगामी उपचुनाव के संबंध में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए महत्वपूर्ण बैठक ली, इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों से चर्चा की.

Minister Tamradhwaj Sahu took  meeting
मंत्री ताम्रध्वज साहू ने ली बैठक

By

Published : Jun 18, 2020, 5:01 PM IST

Updated : Jun 18, 2020, 11:39 PM IST

रायपुर: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष और CWC के सदस्य ताम्रध्वज साहू की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई है. यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की गई. इस बैठक में मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव के संबंध में चर्चा की गई.

गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ली बैठक

गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव के संबंध में OBC विभाग के प्रदेश और जिलाध्यक्षों की बैठक ली. साहू ने बैठक में उपचुनाव में OBC विभाग को सक्रिय भूमिका निभाने और कांग्रेस के प्रत्याशियों को जिताने के लिए अपना शत प्रतिशत योगदान देने के लिए पदाधिकारियों को निर्देशित किया है. साथ ही इस विषय के विभिन्न पहलुओं पर पदाधिकारियों से चर्चा की है. इसके अलावा साहू ने चुनाव के दौरान रणनीति बनाकर प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करने के लिए भी निर्देशित किया है.

मंत्री ताम्रध्वज साहू ने ली बैठक

मध्यप्रदेश में 24 सीटों पर होगा उपचुनाव

बता दें कि मध्यप्रदेश में 24 सीटों पर उपचुनाव होने हैं. इसमें मार्च में कांग्रेस के 22 विधायकों ने पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में विधानसभा से इस्तीफा दे दिया था. वहीं जौरा और आगर में विधायकों की मौत के बाद सीट खाली हो गई थी. मध्यप्रदेश में विधानसभा उपचुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने तैयारियां तेज कर दी हैं.

विधानसभा उपचुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने तैयारियां की तेज

24 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी है. उपचुनाव की तैयारियों को लेकर प्रदेश के दिग्गज नेताओं को एक-एक सीट की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं प्रदेश कार्यालय में प्रचार की प्लानिंग तैयार करने को लेकर बैठकें की जा रही हैं. जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश में कोल्ड वॉर जारी है. जिसमें सभी नेता अपने आप को श्रेष्ठ पद पर देखना चाहते हैं और वर्तमान में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस दौरान कोल्ड वॉर से निपटने के साथ ही आने वाले विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों में लगे हैं.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक

बीजेपी और कांग्रेस में टक्कर

विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों ने ही अपनी पूरी ताकत लगा दी है और इन दोनों पार्टियों के बीच बसपा भी अपनी दावेदारी पेश कर रही है, लेकिन कौन किस पर भारी होगा, ये तो चुनाव परिणाम के बाद ही पता चलेगा.

पढ़ें:दो बड़े नेताओं की कांग्रेस में घर वापसी, बगावत कर लड़े थे विधानसभा चुनाव

बता दें कि मध्यप्रदेश में 19 जून को राज्यसभा चुनाव भी होने वाले हैं, जिसके लिए पार्टियां तैयारियों में जुटी हुई हैं.

ऐसा है राज्यसभा चुनाव का समीकरण

  • बता दें कि मध्यप्रदेश में 3 राज्यसभा सीटों पर 19 जून को वोटिंग होनी है, जिसके लिए बीजेपी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुमेर सिंह सोलंकी को मैदान में उतारा है.
  • वहीं कांग्रेस ने दिग्विजय सिंह और फूल सिंह बरैया को प्रत्याशी बनाया है.
  • राज्यसभा की 3 में से 1-1 सीट बीजेपी और कांग्रेस को मिलना तय दिख रहा है, लेकिन दोनों पार्टियां तीसरी सीट पर नजर बनाए हुए हैं. यह सीट उसी के खाते में जाएगी, जिसे निर्दलीय और अन्य पार्टियों के विधायकों के वोट मिलेंगे.
  • ताजा समीकरण के मुताबिक बीजेपी को 107 विधायकों का साथ है. दो निर्दलीय, दो बसपा और एक सपा का भी समर्थन है यानि संख्या होगी 112 विधायक. इस लिहाज से दो सीटें पक्की हैं.
  • वहीं अगर बात कांग्रेस की करें तो पार्टी के 92 विधायक हैं. ऐसे में निर्दलीयों का समर्थन लेने की कोशिश जारी है.
Last Updated : Jun 18, 2020, 11:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details