रायपुर: लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने लोक निर्माण विभाग की एक महत्वपूर्ण बैठक ली, जिसमें विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान ताम्रध्वज साहू ने अधिकारियों को लोक निर्माण के कार्य में गति लाने के निर्देश दिए. उन्होंने इस बैठक में अधिकारियों की जवाबदेही भी तय की.
ताम्रध्वज साहू ने बताया कि हमने वर्तमान में खराब सड़कों और गड्ढों को भरने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है. इसका काम शुरू हो गया है. इस काम में क्वालिटी पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा गया है. साथ ही सड़क निर्माण के लिए बजट में राशि के लिए किए गए प्रावधान पर भी चर्चा की गई है.