छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

'राजिम माघी पुन्नी मेला की व्यवस्थाओं में नहीं होगी कोई कमी' - माघी पुन्नी मेला की तैयारी

मंत्री ताम्रध्वज साहू ने गुरुवार को एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई, जिसमें राजिम माघी पुन्नी मेला की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई. बैठक के दौरान मंत्री ने अधिकारियों को कई अहम निर्देश दिए.

Tamradhwaj Sahu reviewed the preparations for Rajim Maghi Punni Mela
मंत्री ताम्रध्वज साहू ने ली सीक्षा बैठक

By

Published : Feb 11, 2021, 6:06 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़केधर्मस्व, पर्यटन और गरियाबंद जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने गुरुवार को एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई, जिसमें राजिम माघी पुन्नी मेला की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई. बैठक में संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.

राजिम माघी पुन्नी मेला के आयोजन को लेकर संस्कृति मंत्री ने ली बैठक

बैठक के बाद मंत्री ताम्रध्वज साहू ने मीडिया को बताया कि माघी पुन्नी मेले को लेकर तैयारियां जारी हैं. 27 फरवरी से यह मेला शुरू होगा. मंत्री ने बताया कि 2-4 दिन पहले भी राजिम में केंद्रीय समिति की बैठक ली गई थी. इसी कड़ी में गुरुवार को संबंधित विभाग के अधिकारियों सहित कलेक्टर और एसपी की बैठक ली गई. बैठक के दौरान पुन्नी मेले के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की गई. मंत्री ताम्रध्वज ने कहा कि मुख्यमंत्री का निर्देश है कि शासकीय कार्यक्रम नहीं होने है. लेकिन मेले को मेले जैसा आयोजित करने के लिए निर्देश दिए गए हैं.

राजिम माघी पुन्नी मेला की तैयारी को हुई बैठक, सख्त निर्देश

नहीं होंगे मंचीय आयोजन

केंद्र सरकार की गाइड लाइन के मुताबिक कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए राजिम माघी पुन्नी मेला का आयोजन किया जाएगा. कोई मंचीय आयोजन नहीं किए जाएंगे. न ही आयोजन शासकीय होंगे. लेकिन श्रद्धालुओं की सहूलियत और सुरक्षा को देखते हुए व्यवस्थाएं पहले जैसी ही रहेंगी. बैरिकेडिंग, सुरक्षा और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस प्रशासन की भी आवश्यक व्यवस्था की जाएगी.

27 फरवरी से 11 मार्च तक होगा आयोजन

इस साल राजिम माघी पुन्नी मेला 27 फरवरी से 11 मार्च तक आयोजित किया जाएगा. इस दौरान 3 स्नान पर्व 27 फरवरी माघी पूर्णिमा, 6 मार्च जानकी जयंती और 11 मार्च महाशिवरात्रि के पुण्य अवसर पर होगा. स्नान के लिए स्नान कुंड भी बनाए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details