रायपुर: प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू सोमवार को दुर्ग जिले में आत्महत्या करने वाले किसान के गांव मातारोडीह (मचांदूर) पहुंचे. गृहमंत्री ने किसान दुर्गेश निषाद के परिवार वालों से मुलाकात की. साथ ही उन्होंने किसान के परिवारवालों को शासन की ओर से 4 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की. ताम्रध्वज साहू ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं.
परिजनों से मुलाकात के बाद गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि, 'किसान अपनी फसल बर्बाद होने से काफी परेशान था और उसने वो कदम उठा लिया, जो उसे नहीं उठाना था'. उन्होंने कहा कि, 'अब हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या फसल में कोई नई बीमारी लगी है. जिसकी वजह से फसल बर्बाद हुई है'. ताम्रध्वज साहू ने बताया कि उनके साछ कृषि विभाग के अधिकारी भी पहुंचे हुए हैं, जो इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर फसल खराब होने की क्या वजह है.
पढ़ें- दुर्ग में किसान ने की खुदकुशी, रविंद्र चौबे का बयान, कहा- नहीं बख्शे जाएंगे दोषी