रायपुर: यातायात सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ करते हुए प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने लोगों से सड़क पर सावधानी बरतने की अपील की है. गृहमंत्री ने कहा कि यातायात के प्रति लोगों को स्वयं जागरूक होना पड़ेगा, तभी यातायात सड़क सुरक्षा माह का सार्थक परिणाम देखने को मिलेगा.
अपराध रोकने के लिए मांगे सुझाव
राजधानी में हो रही लगातार हत्या को लेकर प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि विभाग या पुलिस की भूमिका में कोई कमी हो तो बताएं या फिर कोई बेहतर सुझाव दें. जिससे प्रदेश में हत्या और ब्लात्कार जैसे अपराध को रोका जा सके. 8 महीने से सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा रुकी हुई है. इस संबंध में गृह मंत्री ने दो अधिकारियों को नियुक्त किया था. उन्होंने कहा कि कोर्ट में प्रकरण रुका होने के कारण और कोरोना काल में विभाग का सारा अमला उसी में लगा हुआ था और इस संबंध में 3 महीने पहले अधिकारियों को निर्देशित किया गया है.