छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ग्राम सरकारः मंत्री ताम्रध्वज का जीत का दावा, बीजेपी के आरोपों को नकारा - ताम्रध्वज साहू ने किया जीत का दावा

पंचायत चंनाव में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कांग्रेस की जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि हमारे पास बहुमत है, हमारे ही ज्यादातर समर्थक पंचायत चुनाव में जीतकर आ रहे हैं.

Home minister Tamradhawaj Sahu
मंत्री ताम्रध्वज साहू

By

Published : Feb 3, 2020, 2:20 PM IST

Updated : Feb 3, 2020, 3:09 PM IST

रायपुर : मंत्री ताम्रध्वज साहू ने प्रदेश में पंचायत चुनाव में जीत का दावा किया और बीजेपी के खरीद-फरोख्त के आरोप को गलत बताया है. उन्होंने कहा कि हमारे पास बहुमत है, हमारे ही ज्यादातर समर्थक पंचायत चुनाव में जीतकर आ रहे हैं. हमें कोई ऑफर देने की जरूरत नहीं है.

मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव कांग्रेस के पक्ष में रहे हैं. प्रदेश के 10 नगर निगम में कांग्रेस के मेयर बने है. पंचायती चुनाव में दोनों ही चरणों के चुनाव का परिणाम कांग्रेस की तरफ है. वहीं तीसरे चरण में भी उम्मीद है कि ग्रामों में कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार ही चुने जाएंगे. सभी जिलों में हमारे ही जिला पंचायत और जनपद अध्यक्ष बनेंगे.

पंचायत चुनाव में खरीद-फरोख्त के आरोप पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि 'मैं यह जरूर कह सकता हूं जीतने वाले जो किसी भी पार्टी के समर्थक नहीं है उसे हम कांग्रेस के साथ जुड़कर काम करने के लिए कह रहे है'.

Last Updated : Feb 3, 2020, 3:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details