छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मंत्री डहरिया ने बढ़ाया मदद का हाथ, डोनेशन ऑन व्हील्स में दान की राशन सामग्री - shivkumar dehriya provided ration on donation wheels

नगरीय प्रशासन मंत्री शिवकुमार डहरिया ने जरुरतमंद लोगों के लिए डोनेशन ऑन व्हील्स के जरिए राशन दान किया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश और प्रदेश के बाहर अन्य राज्यों में फंसे श्रमिक को तात्कालिक जरूरत के रूप में भोजन और राशन सामग्री की व्यवस्था की जा रही है.

minister dehriya distributed ration
मंत्री डहरिया ने बांटे राशन

By

Published : Apr 13, 2020, 8:04 PM IST

Updated : Apr 13, 2020, 8:45 PM IST

रायपुर: नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया ने आरंग विकासखण्ड के गरीबों और जरुरतमंदों के लिए “डोनेशन ऑन व्हील्स” में राशन सामाग्री का 1000 पैकेट, दो हजार मास्क और एक हजार सेनेटाइजर, साबुन, शैम्पो दान किया. आरंग के अनुविभागीय अधिकारी विनायक शर्मा ने मंत्री डहरिया के हाथों दान का राशन पैकेट सहित अन्य सामाग्री ग्रहण किया.

मंत्री डहरिया ने बांटे राशन

विनायक शर्मा ने विशेष वाहन द्वारा राशन सामाग्री जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित स्थल पर रवाना किया. उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस से संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए लॉक डाऊन में उत्पन्न परिस्थितियों के कारण गरीबों, मजदूरों एवं जरुरतमंदों के लिए राशन सामाग्री की जरुरत को देखते हुए मंत्री डहरिया ने इस चुनौतीपूर्ण घड़ी में सहयोग स्वरुप राशन पैकेट, मास्क और सेनेटाइजर स्वेच्छा से दान किया है.

जिला प्रशासन ने की गरीबों की मदद करने की अपील

कोरोना वायरस से संक्रमण की रोकथाम के लिए घोषित लॉकडाऊन में जरुरतमंदों को घर बैठे “डोनेशन ऑन व्हील्स” के जरिए मदद करने के लिए रायपुर जिला प्रशासन द्वारा अपील की गई है. “डोनेशन ऑन व्हील्स” के तहत जिला प्रशासन द्वारा विशेष वाहन दानदाता के घर से दान की सामाग्री/राशि संकलित किया जा रहा है .

मंत्री ने कही ये बात

मंत्री डहरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश और प्रदेश के बाहर अन्य राज्यों में फंसे श्रमिक को तात्कालिक जरूरत के रूप में भोजन और राशन सामग्री की व्यवस्था की जा रही है. इसी कड़ी में आरंग विधानसभा क्षेत्र के गरीबों और असहायों के तात्कालिक व्यवस्था के रूप में अनाज पैकेट उपलब्ध कराया जा रहा है.

Last Updated : Apr 13, 2020, 8:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details