रायपुर: आरंग विकासखंड के चार गांव के लिए बुधवार को नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री शिवकुमार डहरिया ने 60 लाख 32 हजार रुपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया. उन्होंने इस दौरान ग्रामीणों की मांग पर सामुदायिक भवन, आंगनबाड़ी भवन, सीमेंट कांक्रीट रोड सहित अन्य कार्यों के लिए लगभग 70 लाख रूपए के विकास कार्यों की घोषणा की. इन स्वीकृति पर क्षेत्र वासियों ने मंत्री शिवकुमार डहरिया और राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया.
मंत्री शिवकुमार डहरिया ने भंडारपुरी के धान खरीदी केंद्र में चबूतरा निर्माण के लिए 17 लाख 10 हजार रूपए, सकरी (जा) में चिकहा तालाब से जनक के खेत तक कच्ची सड़क और दो पुलिया निर्माण के लिए 3 लाख 62 हजार रूपए और सकरी में ही कलारिन तालाब गहरीकरण, पिचिंग कार्य और पाथ-वे निर्माण के लिए 19 लाख 93 हजार रूपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया.
मंत्री डहरिया ने इसी तरह ग्राम पिरदा में दर्री तालाब गहरीकरण और पिचिंग कार्य के लिए 19 लाख 67 हजार रूपए के विकास कार्यों का भी भूमिपूजन किया.
कई गांवों के लिए स्वीकृत की गई राशि