रायपुर: राजधानी में नशे का अवैध कारोबार धड़ल्ले से जारी है. खुले आम इन नशे से जुड़े सामग्रियों का वितरण भी किया जा रहा है. खासतौर पर रायपुर में पुलिस के नाक के नीचे ये सारा खेल हो रहा है. नगरीय प्रशासन मंत्री शिवकुमार डहरिया ने बढ़ते नशे के कारोबार का जिम्मेदार पूर्व की भाजपा सरकार को बताया है. साथ ही कहा है कि राज्य सरकार ऐसे आरोपियों को किसी भी तरह का संरक्षण नहीं देगी.
राजधानी रायपुर में लगातार बढ़ रहे अवैध नशे के कारोबार को लेकर नगरीय प्रशासन मंत्री शिवकुमार डहरिया से सवाल पूछा गया. जिस पर उन्होंने जवाब देते हुए पूर्व की भाजपा सरकार को इसका जिम्मेदार ठहराया. मंत्री डहरिया ने कहा कि 'पिछले समय भारतीय जनता पार्टी की सरकार में यह सारी व्यवस्थाएं शुरू हुई थी. पिछले 15 साल में जुआ-सट्टा से लेकर नशे के अवैध काम हुआ करते थे, वह सभी शहर और ग्रामों में हुआ करते थे और अब यह सारे कार्य बिल्कुल भी नहीं है'.
कांग्रेस राज में बंद हुए अवैध कारोबार- डहरिया