छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भाजपा के लोग दारू पीकर कार्यक्रमों में करते हैं हुल्लड़: मंत्री शिवकुमार डहरिया

मारपीट और धक्कामुक्की के वायरल वीडियो को लेकर मंत्री शिव कुमार डहरिया ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि इस साजिश के पीछे भाजपा का षड्यंत्र है. भाजपा के लोग कार्यक्रमों में शराब पीकर आते हैं और उत्पात मचाते हैं. इतना ही नहीं माहौल खराब करने के साथ-साथ महिलाओं के साथ भी छींटाकशी करते हैं.

Minister Shivkumar Dahria
मंत्री शिवकुमार डहरिया

By

Published : Jan 24, 2022, 8:45 PM IST

रायपुर: वायरल वीडियो को लेकर मंत्री शिव कुमार डहरिया (Minister Shiv Kumar Dehria ) ने अपना पक्ष रखा है. उन्होंने इसे भाजपा का षड्यंत्र बताया है. उन्होंने कहा है कि, भाजपा के लोग कार्यक्रमों में शराब पीकर आते हैं और उत्पात मचाते हैं. इतना ही नहीं माहौल खराब करने की कोशिश करते हैं. यह बातें उन्होंने कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान कही. उसके पहले मंत्री ने प्रोजेक्टर के माध्यम से घटना का वीडियो पत्रकारों को दिखाया.

यह भी पढ़ें:राजभवन का पहले से ही हो रहा दुरुपयोग अब IAS पर भी कंट्रोल चाहती है बीजेपी: भूपेश बघेल

इस घटना के लिए भाजपा जिम्मेदार-डहरिया
मंत्री शिव कुमार डहरिया ने कहा कि यह 9 तारीख की घटना है. रीवा में एक सड़क शिलान्यास के लिए गए थे. शिलान्यास कार्यक्रम सभा खत्म होने के बाद जब वहां से निकल रहे थे. इस दौरान कुछ असामाजिक तत्व दारू पीकर हुल्लड़ कर रहे थे. बाद में गांव वालों ने बताया कि वह भारतीय जनता पार्टी के सदस्य हैं. जो अनावश्यक रूप से हल्लागुल्ला कर रहे हैं और जब मैं वहां से निकल रहा था तो रास्ते में आकर हल्ला गुल्ला और गाली गलौज करने लगे. सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें हटाते हुए गाड़ी तक जाने का रास्ता बनाया. वहां मारपीट की कोई घटना नहीं हुई है.

मंत्री शिव कुमार डहरिया ने कहा कि हम एक जिम्मेदार व्यक्ति और इस तरह से मारपीट करने का कहीं कोई सवाल ही नहीं उठता है. वीडियो में भी आप देख सकते हैं कि इस तरह की कोई बात नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि साहू समाज के अपमान को लेकर भाजपा के सदस्यों द्वारा ट्वीट किया गया. जबकि साहू समाज के अध्यक्ष यहां मौजूद हैं और ऐसी घटना से उन्होंने पहले ही इनकार कर दिया है.



मंत्री ने कहा कि इस बीच एक और मीडिया में खबर आई है कि पानी मांगने पर मंत्री ने थप्पड़ जड़ा है, यह भी गलत है. कम से कम इसके बारे में भी संबंधित मीडिया को जानकारी लेनी थी. कहीं भी वीडियो में थप्पड़ मारता या फिर इस तरह की कोई घटना नहीं दिखाई दे रही है. शिव कुमार ने कहा कि बीजेपी का प्रशासनिक एवं राजनीतिक आतंकवाद इस प्रदेश ने देखा है. यह सब काम भाजपा ही करती है. कहीं कोई कार्यक्रम होता है तो वहां जाकर दारू पीकर हुल्लड़ करते हैं. शिव कुमार ने कहा कि स्थानीय लोगों के मुताबिक, यह जो लोग हुल्लड़ कर रहे थे वे भारतीय जनता पार्टी के लोग थे. जिन्होंने मेरे साथ ही नहीं वहां उपस्थित महिलाओं के साथ भी छींटाकशी की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details