रायपुर/आरंग: मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया अकोली रोड स्थित गुल्लू हाई स्कूल मिनी स्टेडियम में क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ करने पहुंचे. खिलाड़ियों को देखकर वे खुद को बैटिंग और बॉलिंग करने से नहीं रोक सके. उन्होंने पिच पर उतरने की ठानी और बल्ला लेकर बैटिंग करने के लिए तैयार हो गए. कोट पहने हुए मंत्री डॉ. डहरिया को पिच पर एक बल्लेबाज के रूप में देखकर वहां मौजूद जनप्रतिनिधि और ग्रामीण भी हैरान रह गए.
लोगों को लगा कि मंत्री जी बॉलिंग का सामना कर पाएंगे या नहीं. आखिरकार जैसे ही बॉलर ने बॉल फेंकी मंत्री डॉ. डहरिया ने अपना बल्ला घुमाया और पहली ही बॉल को बाउण्ड्री के बाहर पहुंचा दिया. पहली ही बॉल में चौका लगाने के बाद उन्होंने अपनी शानदार पारी जारी रखी और एक ओवर में 4 चौके लगा डाले.
बॉलिंग में भी हाथ आजमाया
बैटिंग के बाद उन्होंने तत्काल पिच नहीं छोड़ी. उन्होंने बॉलिंग में भी हाथ आजमाया. मंत्री डॉ. डहरिया को एक क्रिकेट प्लेयर और उनके बेहतरीन प्रदर्शन को देखकर सभी ने उनकी तारीफ की. खिलाड़ी, जनप्रतिनिधि, ग्रामीणों ने ताली बजाकर उनका स्वागत किया.
क्रिकेट खेलने का शौक
डॉ. डहरिया क्रिकेट के अच्छे खिलाड़ी रहे हैं. वर्तमान में उनके बेटे आशीष डहरिया भी क्रिकेट के बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं. आशीष अडंर-20 में खेलने के साथ राष्ट्रीय स्तर पर भी कई प्रतियोगिता में मान-सम्मान हासिल कर चुके हैं.