रायपुर : नगरीय प्रशासन मंत्री शिव कुमार डहरिया ने भव्य नवीन विधायक भवन कार्यालय का उद्घाटन किया है. अब इस भवन में स्थानीय स्तर पर ही आम नागरिकों की समस्याओं का समाधान होगा. मंत्री शिव कुमार डहरिया ने आरंग में 50 लाख रुपये की लागत से निर्मित भव्य नवीन विधायक भवन कार्यालय का उद्घाटन किया है.
शिव डहरिया ने किया आरंग में नवीन विधायक भवन कार्यालय का उद्घाटन - aarang new MLA building office
नगरीय प्रशासन मंत्री शिव कुमार डहरिया और उनकी पत्नी ने आरंग में बने भव्य नवीन विधायक भवन कार्यालय का उद्घाटन किया. अब आरंगवासी अपनी किसी भी समस्या के लिए सीधे कार्यलय में आ सकते हैं.
नवीन विधायक भवन कार्यालय का उद्घाटन
पढ़ें:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 'डॉक्टर्स डे' पर चिकित्सकों को दी शुभकामनाएं
आरंगवासियों में खुशी का माहौल
आरंग स्थित नवीन विधायक भवन कार्यालय के पहले और भू-तल में बड़ा हॉल, दो कमरे और आम नागरिकों के लिए बैठने के लिए भी व्यवस्था की गई है. साथ ही इस भव्य भवन में महिलाओं और पुरुषों के हिसाब से अलग-अलग टॉयलेट की व्यवस्था को ध्यान में रखकर भवन तैयार किया गया है. इस भव्य भवन के बनने से लोगों में खुशी का माहौल है.