रायपुर: छत्तीसगढ़ के नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री शिव कुमार डहरिया ने मंगलवार को आरंग क्षेत्र का दौरा किया. यहां मंत्री ने लाखों रुपये की लागत से होने वाले विकास कार्यों का भूमिपूजन किया और पहले से हो रहे विकास कार्यों का जायजा भी लिया.
मंत्री शिव डहरिया ने आरंग विकासखंड के दो गांवों में विकास कार्यों के लिए भूमि पूजन किया है. इसके तहत ग्राम पंचायत रीवा में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 5 लाख रुपये, धान उपार्जन केंद्र में चबूतरा निर्माण के लिए 17 लाख रुपये और पक्की नाली निर्माण के लिए 11 लाख 50 हजार रुपये जारी किए गए हैं. वहीं ग्राम पंचायत कुसमुंडा में धान उपार्जन केंद्र में आहत के लिए 17 लाख रुपये की लागत से होने वाले के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया.