छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: मंत्री शिव डहरिया ने अध्ययन दल के साथ स्टॉकहोम का किया अवलोकन - आवास एवं पर्यावरण विभाग

नगरीय प्रशासन मंत्री शिवकुमार डहरिया अध्ययन दल के साथ स्टॉकहोम गए हुए हैं.

अध्य्यन दल के साथ मंत्री शिव कुमार डहरिया.
अध्य्यन दल के साथ मंत्री शिव कुमार डहरिया.

By

Published : Jan 17, 2020, 10:49 PM IST

रायपुर : नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री शिवकुमार डहरिया के नेतृत्व में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग और आवास एवं पर्यावरण विभाग के संयुक्त दल ठोस अपशिष्ट प्रबंधन प्रणाली के अध्ययन के लिए स्टॉकहोम गए हैं. इस दौरान शिव कुमार डहरिया सहित अध्ययन दल ने स्टॉकहोम सिटी काउंसिल के सहयोग से हेमरबी और ग्रोजमार्टर क्षेत्र में न्यूमैटिक वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम प्रणाली से किए जा रहे ठोस अपशिष्ट एकत्रीकरण कार्य का अध्ययन किया.

मंत्री शिव डहरिया ने स्टॉकहोम का किया अवलोकन

ठोस अपशिष्ट का परिवहन संभव
इस प्रणाली के माध्यम से क्षेत्र में घरों से सीधे वेस्ट कलेक्शन सेंटर तक बिना मानव-बल के उपयोग से ठोस अपशिष्ट का परिवहन संभव हुआ है. अध्ययन दल ने स्टॉकहोम में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन को लेकर किए जा रहे विभिन्न अभिनव प्रयोग जैसे सेंसर बेस सिंगल इन्लेट स्मार्ट वेस्ट कलेक्शन, ठोस अपशिष्ट से बायो गैस उत्पादन और वैज्ञानिक रीति से ठोस अपशिष्ट के निपटान विषय पर चर्चा और इसका अवलोकन किया.

नगरीय प्रशासन सचिव सचिव

बता दें कि अध्ययन दल में सचिव नगरीय प्रशासन अलरमेलमंगई डी. सचिव आवास एवं पर्यावरण विभाग संगीता पी. और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details