छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राज्य स्थापना दिवस के मौके पर राजधानीवासियों को मिलेगी कई सौगातें - raipur updated news

नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया और नगर निगम महापौर एजाज ढेबर ने शहर में चल रहे विकासकार्यों का निरीक्षण किया और राज्य स्थापना दिवस से पहले कई योजनाओं का काम पूरा करने के निर्देश दिए.

minister-shiv-dahria-said-on-the-state-foundation-day-people-will-get-many-new-schemes
राज्य स्थापना दिवस के मौके पर राजधानीवासियों को मिलेगी कई सौगातें

By

Published : Oct 4, 2020, 12:43 PM IST

Updated : Oct 4, 2020, 2:42 PM IST

रायपुर:शनिवार को नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया और नगर निगम महापौर एजाज ढेबर ने शहर में चल रहे विकासकार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान मंत्री शिव डहरिया ने अधिकारियों को अक्टूबर अंत तक सारी योजनाओं को पूरा करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि राज्य स्थापना दिवस पर प्रदेशवासियों को कई जन उपयोगी योजनाओं की सौगात दी जाएगी.

बूढ़ातालाब का किया निरीक्षण

राज्य स्थापना दिवस के मौके पर राजधानीवासियों को मिलेगी कई सौगातें

मंत्री शिव डहरिया ने कहा कि शहर का सबसे प्राचीन और ऐतिहासिक बूढ़ा तालाब संकट में था, लेकिन स्मार्ट सिटी और नगर निगम रायपुर द्वारा मिलकर इसे भव्य स्वरूप दिया जा रहा है.यह आने वाले दिनों में शहर को नई पहचान देने वाला तलाब बनेगा और प्रदेश भर में बूढ़ा तालाब एक पर्यटन स्थल के रूप में जाना जाएगा.

महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि बूढ़ा तालाब को नया कलेवर देने आकर्षक फव्वारे, पाथवे, बोटिंग, बच्चों के लिए प्ले जोन और सघन वृक्षारोपण के जरिए प्रकृति संरक्षण हेतु योजनाएं बनाई गई है. जो विभिन्न चरणों में पूरी की जाएगी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप हमारी धरोहर तालाबों को संरक्षित और संवर्धित करने का कार्य किया जा रहा है. इसके साथ ही तालाब में किसी प्रकार से दूषित जल और ठोस अपशिष्ट प्रभावित ना हो, इसके लिए तालाबों में जाने वाली नालियों से पानी शुद्धिकरण के पश्चात ही तालाबों में डाला जाएगा और इसके लिए एसटीपी के कार्य में तेजी लाई जा रही है.

Last Updated : Oct 4, 2020, 2:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details