रायपुर:छत्तीसगढ़ के पारंपरिक त्योहार पोला के मौके पर नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया ने मिट्टी के बने बैला को चला कर पोला का त्योहार मनाया. इस दौरान नगर निगम महापौर एजाज ढेबर समेत कांग्रेस के पार्षद और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
मंत्री शिव डहरिया ने छत्तीसगढ़वासियों को पोला और तीजा पर्व की बधाई देते हुए कहा कि खेतों में जब बोनी और बियासी का काम खत्म होता है, उसके बाद फसल कटाई का काम किया जाता है. हमारे छत्तीसगढ़ की संस्कृति में हर चीजों को बड़े ही धूमधाम से और त्योहार के रूप में मनाया जाता है. यह त्योहार किसानों का त्योहार है, हमारी सरकार किसानों की सरकार है, किसानों को सुविधाएं दी जा रही है. समर्थन मूल्य देते हुए उनका कर्जा माफ किया गया है.
VIDEO: पोला पर्व की धूम, ढोलक पर थाप देकर जमकर थिरके सीएम बघेल