छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मंत्री ने की रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट की तैयारी की समीक्षा - रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट रायपुर

मंत्री मोहम्मद अकबर ने विधानसभा परिसर में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट की तैयारी की समीक्षा की. मंत्री ने बताया कि रायपुर हवाई अड्डा पर उतरते ही सभी खिलाड़ियों का स्क्रीनिंग की जाएगी.

Road Safety World Series cricket tournament
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट

By

Published : Feb 24, 2021, 10:36 PM IST

रायपुर:5 मार्च से नया रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन का उद्घाटन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे. छत्तीसगढ़ के परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर ने विधानसभा परिसर में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट की तैयारी की समीक्षा की. परिवहन मंत्री ने बताया कि रायपुर हवाई अड्डा पर उतरते ही सभी खिलाड़ियों का स्क्रीनिंग की जाएगी. उसके बाद उन्हें नवा रायपुर स्थित होटल लाया जाएगा. प्रशासन ने इसके लिए पहले ही बायो बबल जोन होटल को घोषित कर दिया है.

परिवहन सचिव डॉ. कमलप्रीत ने बताया कि कोरोना के कारण टूर्नामेंट में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं. केंद्र सरकार की कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन किया जाएगा. इसके तहत खिलाड़ियों की हवाई अड्डे पर ही स्क्रीनिंग की जाएगी. खिलाड़ियों के ठहरने और उनके लाने ले जाने के लिए बस का प्रबंध कर लिया गया है. टूर्नामेंट के दौरान संचार व्यवस्था के लिए अस्थाई मोबाइल टावर भी लगाए जाएंगे.

'रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए हम तैयार'

सीएम भूपेश बघेल करेंगे रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज का उद्घाटन

रोड सेफ्टी क्रिकेट वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज का उद्घाटन छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 5 मार्च को करेंगे. समीक्षा के दौरान परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर ने सभी आवश्यक तैयारियों को 5 मार्च से पहले पूरा करने के निर्देश दिए हैं. यह टूर्नामेंट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 5 मार्च से 21 मार्च तक खेला जाएगा.

दर्शक bookmyshow.com से खरीद सकते हैं टिकट

टिकटों की बुकिंग bookmyshow.com से की जा सकती है. टूर्नामेंट में टिकटों की कीमत अलग-अलग श्रेणी में 500 से 10,000 रपये तक रखी गई है. इसमें सामान्य टिकट 500,700, 1100, 1500 रुपये तक के है. वही गोल्ड श्रेणी का टिकट 6,000, प्लैटिनम और सिल्वर 8,000 और बॉक्स के टिकट की दर 10,000 निर्धारित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details