छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रेणुका सिंह ने सीएम भूपेश को बताया नौटंकीबाज, लगाया युवाओं के साथ छल करने का आरोप - आरोप-प्रत्यारोप

छत्तीसगढ़ में धान खरीदी को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है. इसी कड़ी में केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने भूपेश सरकार पर धान खरीदी को लेकर जमकर निशाना साधा. रेणुका सिंह ने सीएम भूपेश को नौटंकीबाज बताया है.

रेणुका सिंह का बघेल पर निशाना

By

Published : Nov 8, 2019, 11:49 PM IST

रायपुर: धान खरीदी को लेकर राज्य और केंद्र के बीच घमासान जारी है. इस बीच इस मामले में केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने भूपेश सरकार पर बड़ा हमला बोला है. रेणुका सिंह ने कहा कि 'मैंने देखा है जब भूपेश बघेल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष थे, तब से लगातार ऐसी नौटंकी करते आए हैं'.

रेणुका सिंह का बघेल पर निशाना

मंत्री रेणुका ने कहा कि भूपेश बघेल की नौटंकी करने की आदत है. आज भी उनकी जिद है कि मोदी जी को झूका दूंगा, लेकिन वो जो सोच रहे हैं वो गलत है. केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने कहा कि 'कांग्रेस को सोच समझकर घोषणा करनी चाहिए थी, घोषणा की है, तो उसे ये अब पूरा करें, लेकिन सड़क के रास्ते दिल्ली जाकर प्रदर्शन करने की बात कर रहे हैं.

भूपेश ने युवाओं के सामने बोला झूठ
वहीं जब छत्तीसगढ़ में हमारी भाजपा सरकार थी, तब भी केंद्र सरकार की पॉलिसी की वजह से हम तीन साल नहीं दे पाए. इसका खामियाजा भी हमें भुगतना पड़ा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ऐसे में मुख्यमंत्री को स्वयं समझना चाहिए कि केंद्र की पॉलिसी क्या है. उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव के समय ही छत्तीसगढ़ की जनता से, किसानों से और युवाओं से झूठ बोला था.

छत्तीसगढ़ राज्य अटल जी की देन
वहीं उन्होंने कहा कि 'मैं इस सरकार में समन्वय की कमी देख रही हूं, जहां इन्हें समन्वय बनाना है, वहां ये अनाप-शनाप बयान बाजी करने में लगे हुए हैं. अटल बिहारी वाजपेयी ने छत्तीसगढ़ बनाया था कि यहां विकास की गति न रुके, लेकिन हालात लगातार बिगड़ रहे हैं. लोकतंत्र में हड़ताल का अधिकार है वो करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details