रायपुर:खाद की बढ़ती कीमतों को लेकर छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखी है. कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और केंद्रीय उर्वरक मंत्री को पत्र लिखकर खाद की कीमतों को कम करने की मांग की है. उन्होंने लिखा कि देशभर में अन्नदाता कोरोना की मार से सहमे हुए हैं. ऐसे में खाद की बढ़ती कीमतें और परेशान करने वाली हैं, इसे तुरंत कम किया जाए.
रविंद्र चौबे ने कहा है कि पहली बार खाद की कीमतों में इतनी बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा था कि किसानों की आय दोगुनी की जाएगी, लेकिन खाद की कीमतें ही दोगुनी हो गई हैं. ऐसे में खाद की कीमतों को कम करने के लिए ही उन्होंने केंद्रीय उर्वरक मंत्री और कृषि मंत्री को पत्र लिखा है.
ऑनलाइन शराब बिक्री के मुद्दे पर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने ट्वीट कर भूपेश सरकार पर कसा तंज
दूसरे राज्यों के कृषि मंत्रियों को भी लिखा पत्र