छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

शीला दीक्षित की देन है राजधानी दिल्ली का नया स्वरुप : मंत्री रविन्द्र चौबे - मंत्री रविन्द्र चौबे

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री शीला दीक्षित का शनिवार को निधन.पूरे देश सहित छत्तीसगढ़ में भी शोक की लहर.मंत्री रविन्द्र चौबे ने दी श्रद्धांजलि

मंत्री रविन्द्र चौबे ने दी श्रद्धांजलि

By

Published : Jul 20, 2019, 11:21 PM IST

रायपुर: दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री शीला दीक्षित का शनिवार को निधन हो गया. पूरे देश सहित छत्तीसगढ़ भी शोक की लहर में डूबा हुआ है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत प्रदेश के तमाम वरिष्ठ नेताओं ने ट्वीट के जरिए शीला दीक्षित को श्रद्धांजलि अर्पित की है.

मंत्री रविन्द्र चौबे ने दी श्रद्धांजलि

मंत्री रविन्द्र चौबे ने दी श्रद्धांजलि

छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री रविन्द्र चौबे ने शीला दीक्षित को श्रद्धांजलि दी है. मंत्री चौबे ने कहा कि कांग्रेस कि वे बेहद वरिष्ठ राजनेता रही है. शीला जी इंदिरा गांधी के मंत्रिमंडल में रही. हम लोग युवक कांग्रेस के समय से उनको जानते हैं और मिलते रहे हैं.

राजधानी दिल्ली का स्वरुप शीला जी की देन

मंत्री रविन्द्र चौबे ने शीला दीक्षित को याद करते हुए कि वे दिल्ली की तीन बार की मुख्यमंत्री रही हैं. आज देश की राजधानी दिल्ली का जो स्वरुप है, वह उनकी ही देन है. राजधानी के लिए किए गए उनके कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता. उन्हें मैं अपनी और पार्टी की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details