रायपुर:छतीसगढ़ में कोरोना ब्लास्ट हुआ है. मंगलवार को कोरोना के 1910 नए संक्रमित मरीज मिले है. बढ़ते मामले को देखते हुए मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि सरकार इसे गंभीरता से ले रही है. एक दिन पहले मुख्यमंत्री ने इसकी पूरी समीक्षा की थी. इसलिए सार्वजनिक कार्यक्रम पर रोक लगा दी गई है.
आंगनबाड़ी, स्कूल, कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज सभी को बंद करने का फैसला किया है. भीड़-भाड़ वाले इलाकों में कोरोना गाइलाइंस का पालन कड़ाई से करने के निर्देश दिए गए है. चौबे ने कहा कि कोरोना के मरीजों में इजाफा होने के साथ ही मौते के आंकड़े भी चौंकाने वाले है.
'कोरोना को लेकर सरकार सख्त'
मंत्री ने कहा कि मुख्य सचिव की तरफ से सभी जिला प्रशासन को सख्ती बरतने के निर्देश दिए जा रहे हैं. शुरुआत में जिस तरह से पुलिस प्रशासन का सहयोग लिया गया था, आगे भी उसी तरह लिया जाएगा. कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए पर्याप्त उपाय करने होंगे. उस विषय में भी सरकार का अमला काम कर रहा है. सारे मेडिकल सेंटर और हॉस्पिटल में वैक्सीनेशन की व्यवस्था की है.
'वैक्सीन, बचाव और गाइडलाइंस तीनों जरूरी'