रायपुरःनारायणपुर नक्सली हमले में 5 जवान शहीद हो गए हैं. 19 जवान घायल हैं. नक्सलियों ने कडेनार और कन्हारगांव के बीच मरोड़ा गांव के पास एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया. नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट में बस को उड़ा दिया. ब्लास्ट इतना भयानक था कि बस कई फीट खाई में जा गिरी. तीन जवान मौके पर ही शहीद हो गए. जबकि दो जवानों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. हमले में 19 जवान घायल हैं. 12 जवान का इलाज नारायणपुर में चल रहा है. जबकि 7 जवानों को एयर लिफ्ट कर रायपुर लाया गया है.
घायल जवानों से मंत्री रविंद्र चौबे ने की मुलाकात कृषि मंत्री ने जाना हाल
कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने यहां अस्पताल जाकर घायल जवानों से मुलाकात की है. रविंद्र चौबे ने कहा कि नक्सलियों के इस कायराना हरकत की जितनी निंदा की जाए कम है. बुधवार को शहीद जवानों को नारायणपुर में श्रद्धांजलि दी जाएगी. डीजीपी डीएम अवस्थी समेत नक्सल डीजी भी नारायणपुर जाएंगे. श्रद्धांजलि के बाद छत्तीसगढ़ के आला अधिकारी नक्सल अटैक से जुड़े मुद्दों पर बैठक करेंगे.
घायल जवानों से मंत्री रविंद्र चौबे ने की मुलाकात ध्यान भटकाने की कोशिश
कैबिनेट मंत्री रवींद्र चौबे कहा कि ध्यान भटकाने के लिए नक्सलियों ने शांतिवार्ता 2 दिन पहले जवानों से भरी बस को ब्लास्ट किया है. उन्होंने बताया कि घायल जवानों को रायपुर लाया गया है. रायपुर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. फिलहाल अभी 3 जवानों ही पहुंचे हैं. घायल अन्य चार जवानों को कुछ देर बाद रायपुर लाया जाएगा.