छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आज मंत्री रविंद्र चौबे और अमरजीत भगत करेंगे सवालों का सामना

जल संसाधन मंत्री रविंद्र चौबे और खाद्य मंत्री अमरजीत भगत छत्तीसगढ़ विधानसभा में सवालों का सामना करेंगे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 505 करोड़ के अनुपूरक बजट को सदन में रखेंगे.

Budget session
छत्तीसगढ़ विधानसभा

By

Published : Feb 24, 2021, 4:10 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज प्रश्नोत्तर काल में जल संसाधन मंत्री रविंद्र चौबे और खाद्य मंत्री अमरजीत भगत सवालों का सामना करेंगे. कांग्रेस के विधायक धनेंद्र साहू ने महानदी पर निर्मित एनीकट में सिल्ट जमा होने को लेकर सवाल लगाया है. पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल भी समर्थन मूल्य पर धान खरीदी में अनियमितता किए जाने को लेकर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत को घेरेंगे.

आज 2020- 21 के तृतीय अनुपूरक बजट पर भी चर्चा होगी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 505 करोड़ के अनुपूरक बजट को सदन में रखेंगे. साथ ही इस विषय पर चर्चा भी होगी.

छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र: राज्यपाल का अभिभाषण, 'गढ़बो नवा छत्तीसगढ़' की तारीफ

अबतक का बजट सत्र

22 फरवरी से शुरू हुए बजट सत्र के पहले दिन छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके का अभिभाषण हुआ. विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सरकार की उपलब्धियों का लेखा-जोखा रखा. राज्यपाल ने कहा, छत्तीसगढ़ सरकार ने महिलाओं के विकास के लिए कई योजनाओं पर काम किया है. बच्चों को कुपोषण से निकालने के लिए पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान शुरू किया गया है. सुपोषण अभियानके तहत छत्तीसगढ़ के 24 लाख हितग्राहियों को घर-घर जाकर पोषण किट दिया गया है. 29 लाख बच्चों को घर-घर जाकर रेडी-टू-ईट दिया गया है.

बजट सत्र का दूसरा दिन: कर्ज, बिगड़ती कानून व्यवस्था और DMF पर सदन में हंगामा

छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन राज्य में माफिया राज, हत्या और चाकूबाजी की वारदात से लेकर कर्ज लेने के मुद्दे पर पक्ष-विपक्ष में तीखी बहस हुई. प्रश्नकाल के दौरान बीजेपी विधायक शिवरतन शर्मा के सरकार के कर्ज लेने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने जवाब देते हुए बताया कि राज्य सरकार ने अबतक 36 हजार करोड़ रुपये कर्ज लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details