रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार कम हो रही है. प्रदेश में संक्रमण दर भी पहले के मुकाबले काफी कम हो चुका है. कोरोना की वजह से लगभग पिछले डेढ़ साल से प्रदेश के सारे स्कूलों में ताला लगा हुआ है. इस वजह से बच्चों की पढ़ाई का भी नुकसान हो रहा है. हालांकि स्कूलों में बच्चों की ऑनलाइन क्लास ली जा रही है. अब छत्तीसगढ़ में कम होते कोरोना संक्रमण के दर को देखते हुए स्कूल खुलने का इंतजार भी हो रहा है. लेकिन स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने साफ कह दिया है कि फिलहाल प्रदेश में स्कूल नहीं खोले जाएंगे.
मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा कि प्रदेश में कोरोना का संक्रमण कम हो रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमण दर को प्रदेश में कम करने के लिए काफी प्रयास किए हैं. मुख्यमंत्री भी लगातार स्वास्थ्य विभाग से इस बारे में चर्चा कर रहे हैं. लेकिन प्रदेश में स्कूल खोलने के विषय में अभी कोई बातचीत नहीं हुई है.
मंगलवार को 7 लोगों की कोरोना से हुई मौत
छत्तीसगढ़ में पॉजिटिविटी दर लगातार घट रही है. 22 जून मंगलवार को भी प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 1.2 प्रतिशत रही. इस दिन प्रदेश में 38 हजार 717 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें 482 नए कोरोना संक्रमितों (corona infected) की पहचान हुई. मंगलवार को 7 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. बलौदाबाजार में 2 लोगों की मौत कोरोना से हुई. गौरेला-पेंड्रा मरवाही में भी 2 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई. रायपुर, गरियाबंद, रायगढ़ में 1 की मौत कोरोना से हुई. 852 कोरोना संक्रमित पेशेंट ठीक हुए. प्रदेश में टोटल एक्टिव केस 8007 है. छत्तीसगढ़ में अब तक 1 करोड़ से ज्यादा सैंपल की जांच की जा चुकी है.
सरगुजा के चार गांवों में 100 फीसदी वैक्सीनेशन
बीजापुर में मिले सबसे ज्यादा कोरोना मरीज
मंगलवार को भी सबसे ज्यादा बीजापुर में कोरोना संक्रमितों (corona infected) की पहचान हुई. यहां पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना पेशेंट की संख्या बढ़ रही है. यहां 59 कोरोना संक्रमितों (corona infected) की पहचान यहां हुई. बस्तर में 45, सुकमा में 32, कोरिया में 33 नए कोरोना संक्रमित आए. बस्तर में लोग वैक्सीनेशन के लिए आगे नहीं आ रहे हैं. जिससे यहां कोरोना संक्रमित ज्यादा निकल रहे हैं. रायपुर में 22, दुर्ग में 13 कोरोना संक्रमितों (corona infected) की पहचान हुई.