छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: स्कूल शिक्षा मंत्री ने टॉपर्स को किया सम्मानित, स्काउट-गाइड के छात्र हैं दोनों छात्र

स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा में कक्षा 10वीं और 12वीं में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा प्रज्ञा कश्यप और टीकेश वैष्णव से मुलाकात कर उन्हें शुभकामनाएं दी. उन्होंने विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए स्काउट-गाइड की तरफ से 5-5 हजार रूपए का चेक और स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया.

minister premsai singh tekam honoured cgbse toppers
स्कूल शिक्षा मंत्री ने टॉपर्स को किया सम्मानित

By

Published : Jun 25, 2020, 7:52 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा में कक्षा 10वीं और 12वीं में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा प्रज्ञा कश्यप और टीकेश वैष्णव ने स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम से उनके कार्यालय में मुलाकात की. मौके पर विधायक और भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के मुख्य आयुक्त विनोद सेवनलाल चंद्राकर भी उपस्थित थे.

मंत्री टेकाम ने दोनों मेधावी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया. उन्होंने विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए स्काउट-गाइड की तरफ से 5-5 हजार रूपए का चेक और स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया. मंत्री प्रेमसाय सिंह ने दोनों मेधावी विद्यार्थियों से कहा कि इस सफलता के उत्साह को बनाए रखें और आगे भी मेहनत करें.

राज्य पुरस्कार से पुरस्कृत हैं दोनों छात्र

दोनों टॉपर्स भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के छात्र हैं. कक्षा 10वीं की परीक्षा में मुंगेली जिले के ग्राम जरहागांव के शासकीय विद्यालय की प्रज्ञा कश्यप राज्य पुरस्कार से पुरस्कृत गाइड है. इसी तरह कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा के टॉपर टीकश वैष्णव सरस्वती स्कूल मुंगेली भी राज्य पुरस्कार से पुरस्कृत स्काउट हैं.

पढ़ें- SPECIAL: मुश्किल के अंधेरे को हराया और आफताब बनकर चमक उठे ये होनहार

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल राज्य पुरस्कार प्राप्त स्काउट गाइड को बोनस अंक देती है. राज्यपाल अवार्ड के लिए दल में प्रवेश, प्रथम सोपान, द्वितीय सोपान, तृतीय सोपान और राज्य पुरस्कार यह सब तीन वर्षो में उत्तीर्ण करना होता है. जिसमें कई शिविर, प्रायोगिक, सैद्धांतिक दक्षता की परीक्षाएं राज्य मुख्यालय और जिला मुख्यालय आयोजित करता है. इन सभी परीक्षाओं में सफल होने के लिए छात्र-छात्राओं को अपने विषय की पढ़ाई के साथ यह पढ़ाई भी करनी पड़ती है, जिसके परिणाम स्वरूप उन्हें राज्यपाल के हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र और राज्य शासन द्वारा बोर्ड परीक्षा में 10 अंक प्रदान किया जाता है.

23 जून मंगलवार को छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित किए. 10वीं की परीक्षा में कुल 73.62 छात्र-छात्राएं पास हुए हैं, वहीं 12वीं का रिजल्ट 78.69 फीसदी रहा. दसवीं में लड़कियों ने टॉप थ्री में जगह बनाई तो मुंगेली के रहने वाले टिकेश ने 12वीं में पहला स्थान हासिल किया. मुंगेली से प्रज्ञा ने तो सौ फीसदी अंक हासिल किए हैं और आईएएस अफसर बनना चाहती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details