रायपुर:स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन प्रसाद वर्मा के साथ बैठक की. इस बैठक में बिहार शिक्षा परियोजना के अधिकारियों के साथ SCERT के संचालक पी दयानंद भी शामिल थे. इस दौरान दोनों राज्यों में चल रही शिक्षा योजनाओं के विषय में विस्तार से चर्चा की गई.
शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने बिहार के शिक्षा मंत्री के साथ की बैठक - छत्तीसगढ़ में शाला सुरक्षा
स्कूल शिक्षा मंत्री ने बिहार के शिक्षा मंत्री के साथ बैठक कर दोनों राज्यों की शिक्षा गुणवत्ता के लिए चलाए जा रहे योजनाओं के विषय में चर्चा की.
बिहार राज्य में विद्यालय सुरक्षा योजना और उसके अंतर्गत सुरक्षित शनिवार योजना पर स्कूल शिक्षा मंत्री ने विस्तार से चर्चा की. उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में भी शाला सुरक्षा के लिए ठोस काम करने की पहल सरकार कर रही है. छत्तीसगढ़ के स्कूलों में शिक्षा गुणवत्ता के लिए किए जा रहे नवाचारी प्रयासों की वहां के अधिकारियों ने प्रशंसा भी की. बिहार के अधिकारियों ने छत्तीसगढ़ में शैक्षिण भ्रमण पर आने का फैसला भी लिया, ताकि छत्तीसगढ़ में चल रही विभिन्न योजनाओं के बारे जानकारी प्राप्त की जा सके.
साथ ही बिहार में चल रहे बिहार उन्नयन योजना, किशोरी प्रोत्साहन योजना एवं बालिकाओं के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई.