छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने गुणवत्ता और अनुसंधान प्रयोगशाला का किया निरीक्षण

छत्तीसगढ़ के लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने बुधवार को सिविल लाइन स्थित सिरपुर भवन परिसर में केन्द्रीय गुणवत्ता एवं अनुसंधान प्रयोगशाला का निरिक्षण किया.

Minister Tamradhwaj Sahu inspected the quality and research laboratory
मंत्री ताम्रध्वज साहू ने गुणवत्ता और अनुसंधान प्रयोगशाला का किया निरीक्षण

By

Published : Jun 3, 2020, 9:04 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ के लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने बुधवार को सिविल लाइन स्थित सिरपुर भवन परिसर में स्थित केन्द्रीय गुणवत्ता एवं अनुसंधान प्रयोगशाला का निरिक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि यहां भवन, सड़क, पुल निर्माण से संबंधित सामग्रियों की जांच होती है. ऐसे में इनका अच्छे से जांच हो ताकि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता बनी रहे. लोक निर्माण मंत्री के साथ सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी, प्रमुख अभियंता वीके भतपहरी और मुख्य अभियंता एस के शर्मा भी मौजूद थे.

छत्तीसगढ़ राज्य बनने से पहले लोक निर्माण विभाग परिक्षेत्र के तहत रायपुर में साल 1978 में क्षेत्रीय अनुसंधान एवं प्रयोगशाला की स्थापना हुई थी. इस क्षेत्रीय अनुसंधान एवं प्रयोगशाला में केन्द्रीय, राज्यस्तरीय और अर्धशासकीय निर्माण विभाग की प्राधिकृत परीक्षण संस्था के रूप में संचालित है. जिसका सितंबर 2020 में उन्नयन करते हुए केन्द्रीय गुणवत्ता एवं अनुसंधान प्रयोगशाला के रूप में विकसित किया गया है.

पढ़ें- ड्रीम प्रोजेक्ट्स: कुछ ही महीने में गौठान से गायब हुआ चारा, पानी और शेड

78 प्रकार के सामग्रियों का होता है परीक्षण

नवनिर्मित प्रयोगशाला में निर्माण कार्य के विभिन्न सामग्रियों के परीक्षण के लिए उपकरणों का व्यवस्थित समायोजन किया गया है. इस प्रयोगशाला में निर्माण, सड़क निर्माण और सेतू निर्माण से संबंधित लगभग 78 प्रकार के सामग्रियों का परिक्षण किया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details