रायपुर : कांकेर के दुधावा बांध पर 100 से ज्यादा बंदर फंसे हुए हैं, जिनका रेस्क्यू बीते 3 दिनों से लगातार जारी है. इस पर वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि 'नरहरपूर के वनकर्मी की ओर से बंदरों को बाहर निकालने की कोशिश जारी है. बंदरों के खाने-पीने का खास ख्याल रखा जा रहा है'.
अकबर ने बंदरों के फंसे होने का जिक्र करते हुए कहा कि 'अक्टूबर महीने में ज्यादा बारिश होने के कारण दुधावा बांध का जल स्तर बढ़ गया है. साथ ही बांध के छोटे होने की वजह से बंदरों का झुंड वहां फंसा हुआ है. जिन्हें निकालने का प्रयास लगातार जारी है'.