छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा विस उपचुनाव : मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा- हम ही जीतेंगे चुनाव - मंत्री मोहम्मद अकबर का बयान

दंतेवाड़ा उपचुनाव खत्म होने के बाद प्रदेश के परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए दावा किया कि चुनाव कांग्रेस ही जीतेगी.

परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर

By

Published : Sep 23, 2019, 5:48 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र दंतेवाड़ा में विधानसभा उपचुनाव खत्म हो गया है. सोमवार सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक वोट डाले गए. इस सीट पर उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला अब ईवीएम में बंद हो गया है.

मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा- हम ही जीतेंगे चुनाव

मतदान के खत्म होते ही मंत्री मोहम्मद अकबर का एक बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि उनका उम्मीदवार चुनाव जीत रहा है.

कांग्रेस उम्मीदवार की जीत को लेकर आश्वस्त है
पत्रकारों ने जब उनसे सवाल किया कि आपकी पार्टी की इस चुनाव में क्या स्थिति रहेगी, जिसके जवाब में मंत्री मोहम्मद अकबर ने पूरे आत्मविश्वास के साथ कहा कि, 'उसमें लगना क्या है, हम ही जीतेंगे चुनाव.'

जिस आत्मविश्वास के साथ अकबर ने यह बयान दिया है, उससे तो यही लग रहा है मानों मंत्रीजी को दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव का परिणाम पहले से ही पता है और वह अपने पार्टी के उम्मीदवार की जीत को लेकर आश्वस्त हैं.

  • बता दें कि कांग्रेस और भाजपा ने महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. दोनों ही महिलाओं ने अपने-अपने पतियों को नक्सली हिंसा में खोया है. दोनों दलों ने सहानुभूति बटोरने की पूरी कोशिश की है.
  • बीजेपी ने भीमा मंडावी की पत्नी ओजस्वी मंडावी को मैदान में उतारा है. भीमा की नक्सलियों ने लोकसभा चुनाव के दौरान हत्या कर दी थी.
  • दूसरी तरफ कांग्रेस ने देवती कर्मा को उतारा है. देवती भी नक्सली हिंसा का शिकार महेंद्र कर्मा की पत्नी हैं. कर्मा झीरम घाटी हमले में जान गंवाए थे.

पढ़ें-निराश तो हैं लेकिन फिर भी लोकतंत्र पर है भरोसा, 82 साल के दंपति ने डाला वोट

कहने के लिए तो यह एक विधानसभा क्षेत्र का उपचुनाव है, जिसमें सत्ताधारी दल कांग्रेस के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह की साख दांव पर लगी हुई है. दंतेवाड़ा विधानसभा क्षेत्र किसी भी राजनीतिक दल का गढ़ नहीं रहा है, यही कारण है कि यहां दोनों दलों ने जोर लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details