छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छा गए लखमा, जब धोती-कुर्ते पर पहना कोट - धोती और कोर्ट में कवासी लखमा

राज्य खेल अलंकरण समारोह में मंत्री कवासी लखमा ब्लेजर में दिखे ETV भारत ने जब इस बारे में मंत्री कवासी लखमा से बात की तो उन्होंने कहा कि मैं भी एक खिलाड़ी हूं, इसलिए कोट पहना हूं.

धोती ब्लेजर में कवासी लखमा

By

Published : Aug 29, 2019, 11:30 PM IST

Updated : Aug 30, 2019, 9:29 AM IST

रायपुर: आज खेल दिवस के मौके पर आयोजित राज्य खेल अलंकरण समारोह में राज्य के आबकारी मंत्री कवासी लखमा जरा हटकर नजर आए. आम तौर पर कुर्ता और धोती पहनने वाले लखमा आज ब्लेजर में दिखे. उनका ये लुक और भी खास इसलिए बन गया क्योंकि मंत्री जी ने धोती के ऊपर कोट पहन रखी थी.

ETV भारत ने की मंत्री कवासी लखमा से बातचीत

ETV भारत ने जब इस बारे में मंत्री कवासी लखमा से बात की तो उन्होंने कहा कि मैं भी एक खिलाड़ी हूं, इसलिए कोट पहना हूं. इसके साथ ही लखमा ने खेल के विकास के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे कामों का भी बखान किया.

विदेश जा चुके है लखमा
बता दें कि मंत्री कवासी लखमा अपने अगल-अगल अंदाज के लिए जाने जाते हैं. कभी आदिवासी कलाकारों के साथ मांदर की थाप पर झूम उठते हैं तो कभी विदेश जाकर वहां का अंदाज अपना लेते हैं.

Last Updated : Aug 30, 2019, 9:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details