रायपुर: छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कावसी लखमा ने रविवार को पत्रकार वार्ता की. इस दौरान उन्होंने प्रदेश में लगातार बढ़ रहे शराब की कीमतों पर कहा कि 'जब से सरकार बनी है तब से कम रेट पर शराब बेचने का निर्देश दिया जा रहा है, लेकिन कम लोग बढ़ाकर बेच रहे हैं. अब इस पर शख्त कार्रवाई की जाएगी'.
ओवररेट पर शराब बेचते पाए गए तो होगी जेल : लखमा - शख्त कार्रवाई
आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने लगातार बढ़ रहे शराब की कीमतों पर कहा कि 'अब जो भी ओवररेट पर शराब बेचते पाए गए, तो जेल होगी.
इस दौरान मंत्री लखमा ने कहा कि बड़े अधिकारियों के साथ बैठक हुई है, जिनको निर्देशित किया गया है कि राज्य में अगर कोई भी ओवररेट पर शराब बेचेगा, तो उन पर शख्त कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जाएगा.
मंत्री ने दिए कड़े निर्देश
वही मंत्री ने यह भी निर्देश जारी किया है कि जिस क्षेत्र में ओवररेट की शिकायत मिलेगी. वहां के अधिकारियों पर भी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही एजेंसी के लोग अगर ओवररेट पर शराब बेचते पाए गए, तो उनका ठेका निरस्त कर दिया जाएगा. वहीं अधिकारियों को भी लखमा ने निर्देशित करते हुए कहा कि '15 दिनों के अंदर कहीं से भी ओवररेट पर शराब बेचने की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए अगर मिली तो कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी'.