छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महानदी जल विवाद मामला दोनों राज्य आपस में मिलकर सुलझाएं: गजेंद्र सिंह शेखावत

रायपुर पहुंचे केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने महानदी जल विवाद पर कहा है कि दोनों राज्यों को आपस में मिलकर महानदी विवाद सुलाझा लेना चाहिए.

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह

By

Published : Feb 26, 2020, 6:07 PM IST

Updated : Feb 26, 2020, 7:00 PM IST

रायपुर:लंबे समय से चल रहे छत्तीसगढ़ और ओडिशा जल विवाद के बीच महानदी जल विवाद का मामला आज भी अटका हुआ है. हाल ही में राज्य के मंत्री रविंद्र चौबे ने इस मामले में केंद्र सरकार को हस्तक्षेप करने के लिए कहा था, ताकि महानदी जल विवाद सुलझाया जा सके.

गजेंद्र सिंह शेखावत का महानदी पर बयान

रायपुर पहुंचे केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मीडिया से इस मामले पर कहा कि, 'कई विवाद न्यायालय में विचाराधीन है, ऐसे मामलों में टिप्पणी नहीं करनी चाहिए, लेकिन यह आदर्श स्थिति हो सकती कि दोनों राज्य मिलकर आपस में ऐसे मुद्दे को सुलझा लें, ताकि आगे चलकर दोनों राज्यों के बीच पानी का समुचित उपयोग हो सके. साथ ही पानी को आगे भी ले जाया जा सके'.

'छत्तीसगढ़ को बहुत लाभ'

उन्होंने कहा कि, 'वैसे भी जहां जल का विषय है, ऐसे में राज्यों को जल बंटवारे से निकलकर अन्य माध्यम से रास्ता निकालना चाहिए. छत्तीसगढ़ राज्य को इस दृष्टिकोण से सोचने की आवश्यकता है और इस दृष्टिकोण से अगर छत्तीसगढ़ सोचकर फैसला लेगा तो छत्तीसगढ़ को बहुत लाभ होगा'.

Last Updated : Feb 26, 2020, 7:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details