रायपुर : केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और खेल, युवा मामलों के कैबिनेट मंत्री अनुराग ठाकुर 25 फरवरी को छत्तीसगढ़ आएंगे. जहां वे 25 फरवरी 2023 को युवा सम्मेलन के लिए रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय पहुंचेंगे. विश्वविद्यालय में अनुराग ठाकुर युवाओं से संवाद करेंगे. इसी कार्यक्रम में विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए बहुउपयोगी मोबाइल एप का शुभारंभ भी किया जाएगा. आपको बता दें कि इस मोबाइल एप के उपयोग से विद्यार्थी और शिक्षक विश्वविद्यालय संबंधित सारे कार्य मोबाइल से ही कर सकेंगे. साथ ही विश्वविद्यालय पत्रिका "एसआरयू वर्ल्ड" का भी विमोचन करेंगे. यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शुरू होगा.जिसमें राज्य स्तरीय कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे.
Anurag Thakur visit in Chhattisgarh : india@2047 कार्यक्रम में शिरकत करेंगे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर - Anurag Thakur visit in Chhattisgarh
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर 25 फरवरी दिन शनिवार को रायपुर प्रवास पर रहेंगे. इस दौरान अनुराग ठाकुर रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. अनुराग ठाकुर इंडिया@2047 के तहत छात्रों से संवाद भी करेंगे.
क्या है इंडिया@2047 : आजादी के बाद के बीते 75 साल के इतिहास को देश ने बड़े ही धैर्य और शानदार तरीके से गढ़ा है. भारत ने कई युद्धों, प्राकृतिक आपदाओं, राजनीतिक अस्थिरताओं, महामारियों और आर्थिक चुनौतियां का सामना किया. इन सब विपदाओं के बाद भी हम सभी क्षेत्रों में बड़ी प्रगति करने में सक्षम रहे. हमने आपदा में अवसर खोजने को अपना लक्ष्य बना लिया और उसे पूरा करके भी दिखाया.आज से 25 साल बाद भारत कहां होगा. इसके लिए क्या तैयारियां है. क्या भारत अपने हर लक्ष्य को पूरा करने में अग्रसर है. क्या भारत के पास वो काबिलियत वो विजन है जो खुद को आने वाले समय में विश्व गुरु के रूप में स्थापित करेगा. इन्हीं सब बातों को इंडिया@2047 में समाहित किया गया है.
भारत करेगा आजादी के 100 साल पूरे : भारत साल 2047 में अपने सौ साल पूरे करेगा. ऐसे में भारत आज जहां पर खड़ा है.वहां से आगामी 25 सालों का मास्टर प्लान तैयार किया जा चुका है.आने वाले समय में इंडिया को कहां लेकर जाना है इसका पूरा खाका तैयार है.धीरे धीरे करके केंद्र सरकार भी आगामी विजन को देखते हुए फैसले ले रही है. देशहित के लिए सरकार कई कड़े फैसले भी ले रही हैं.