छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मंत्री अनिला भेड़िया ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पत्रकारों से की चर्चा - raipur news

महिला एवं बाल विकास और समाज कल्याण मंत्री अनिला भेंड़िया ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा की इस दौरान उन्होने छत्तीसगढ़ में कोरोना आपदा के दौरान राहत के लिए उठाए गए विभागीय कदमों के संबंध में जानकारी दी.

Minister Anila Bhendia discussed with media representatives through video conferencing
मंत्री अनिला भेंड़िया ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मीडिया प्रतिनिधियों से की चर्चा

By

Published : Apr 18, 2020, 11:43 PM IST

रायपुर: महिला एवं बाल विकास और समाज कल्याण मंत्री अनिला भेड़िया ने शनिवार को ऑनलाइन एप के जरिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पत्रकारों से चर्चा की.

मंत्री अनिला भेंड़िया ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मीडिया प्रतिनिधियों से की चर्चा

मंत्री अनिला भेड़िया ने मीडिया को छत्तीसगढ़ में कोरोना आपदा के दौरान राहत के लिए उठाए गए विभागीय कदमों के संबंध में जानकारी दी. मंत्री भेंड़िया ने बताया कि मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के अंतर्गत हितग्राहियों को गर्म भोजन के स्थान पर सूखा राशन वितरित करने की व्यवस्था की गई है, इसके तहत मार्च माह तक तीन लाख 34 हजार 630 हितग्राहियों को सूखा राशन प्रदान किया गया है.

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता दे रही है जानकारी

मंत्री अनिला भेड़िया ने बताया कि 'बच्चों को प्रारंभिक बाल्यावस्था देखरेख और शिक्षा के लिए डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से व्यवस्था की गई है. बच्चों के सही विकास की जानकारी अभिभावकों तक पहुंचाना भी जरूरी है. इसलिए छत्तीसगढ़ी बोली में बालगीत, कहानी, कविता के वीडियो के माध्यम से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर पहुंचकर जागरूक कर रही है. इसके साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गृह भेंट कर लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के संबंध में भी जानकारी दे रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details