रायपुर: खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने धान के उठाव में और तेजी लाने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं. छत्तीसगढ़ सरकार अतिरिक्त बचने वाले धान को ई-नीलामी के माध्यम से बेच रही है. तीन से पांच मार्च तक हुई पहले चरण की बोली में 1461 रुपये प्रति क्विंटल का अधिकतम भाव मिला है. नीलामी में प्राप्त दरों के आधार पर बालोद, दुर्ग, बलौदाबाजार और मुंगेली जिले के मोटा और सरना के पांच लाट, लगभग 58 हजार 304 क्विंटल धान विक्रय के लिए स्वीकृत किए गए हैं.
राज्य के 2,213 मिलर धान का उठाव उपार्जन केंद्रों से कर रहे हैं. कस्टम मिलिंग भी निरंतर जारी है. खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने धान के उठाव में और तेजी लाने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं. मंत्री अमरजीत भगत ने गुरुवार को खाद्य विभाग की अहम बैठक ली है. बैठक में सभी जिले के खाद्य अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा की गई है.
सीएम भूपेश बघेल 12 मार्च को जाएंगे असम, 10 दिनों तक करेंगे चुनाव प्रचार
प्लान-बी पर काम करने के निर्देश