रायपुर: अभनपुर इलाके में मुरुम ठेकेदारों की मनमानी देखने को मिल रही है. इलाके के पचेड़ा गांव में मुरुम ठेकेदारों ने जहां-तहां बड़े गड्ढ़े खोद कर छोड़ दिए हैं. इससे ग्रामीणों को किसी बड़े दुर्घटना का खतरा बना रहता है.
ETV भारत की टीम ने जब ठेकेदार के कामगारों से बात की, तो उन्होंने वेस्कॉन इंजीनियर्स लिमिटेड द्वारा खुदाई कराए जाने की बता कही, जो नवा रायपुर में मुख्यमंत्री के साथ मंत्रियों और अधिकारियों के बंगले बनाने का काम कर रहा है.
लाखों की चोरी का आरोपी थाने से फरार, पुलिस पर लापरवाही के आरोप
अधितकारियों को शिकायत पर भी झांकने की फुर्सत नहीं
मुरम ठेकेदार सरकारी कार्यों के नाम पर आदेश जारी कराकर जहां-तहां मुरम को अधिक मूल्यों पर बेच कर अधिक मुनाफा कमा रहे हैं. वहीं खनन स्थल पर देखा जाय तो अत्याधिक गहरी और खाईनुमा खुदाई कर रहे हैं, जो अनुमति से खुदाई कर कर रहे हैं. साथ ही रायल्टी काटे जाने का कार्य भी ठेकेदार के लोगों द्वारा किया जा रहा है, जो मात्र दिखावा है. खनिज और राजस्व विभाग के अधिकारियों को लोगों के शिकायत पर भी झांकने की फुर्सत नहीं रहते, जो कभी शिकायत पर सुध लेने नहीं आते हैं.