छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ठंड के 'प्रकोप' में छत्तीसगढ़, रायपुर समेत कई जिलों में न्यूनतम तापमान लुढ़का - Minimum temperature dropped in Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में अब धीरे-धीरे न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature in Raipur) में गिरता जा रहा है. जिसके कारण ठंड (Minimum temperature dropped) भी बढ़ने लगी है. प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान अंबिकापुर में 8.5 डिग्री दर्ज किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री कम है.

Minimum Temperature in Chhattisgarh
ठंड के 'प्रकोप' में छत्तीसगढ़

By

Published : Dec 13, 2021, 8:38 AM IST

रायपुर: राजधानी समेत छत्तीसगढ़ के दूसरे जिलों में बारिश का दौर थम चुका है. अब धीरे-धीरे न्यूनतम तापमान में गिरता (Minimum temperature dropped) जा रहा है. जिसके कारण ठंड भी बढ़ने लगाी है. छत्तीसगढ़ में सबसे कम न्यूनतम तापमान अंबिकापुर में 8.5 डिग्री दर्ज किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री कम है. वहीं रायपुर में न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature in Raipur) 16 डिग्री रहा. छत्तीसगढ़ के कई जिलों में सुबह के समय कोहरा भी देखने को मिल रहा है. रायपुर में रविवार से ठंड बढ़ने शुरू हो गई है. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के कई जिलों में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.

मौसम विभाग

मौसम शुष्क रहने के साथ कुछ जिलों में आंशिक रूप से बादल रहने की संभावना

मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि छत्तीसगढ़ में उत्तर पूर्व से हवा आ रही है. जिसके कारण न्यूनतम तापमान में गिरावट का ट्रेंड रहने की संभावना है. सोमवार को छत्तीसगढ़ में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इस दौरान प्रदेश के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. फिर भी छत्तीसगढ़ में न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature in Chhattisgarh) में हल्की गिरावट का ट्रेंड रहने की भी संभावना जताई है.

मानचित्र में मौसम

प्रमुख शहरों का तापमान

रायपुर में अधिकतम तापमान (Raipur maximum temperature) 28.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 16 डिग्री रायपुर के माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 28.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री बिलासपुर में अधिकतम तापमान 28.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13.4 डिग्री पेंड्रा रोड में अधिकतम तापमान 25.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10.3 डिग्री अंबिकापुर में अधिकतम तापमान 23.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री जगदलपुर में अधिकतम तापमान 28.5 और न्यूनतम तापमान 16.4 डिग्री दुर्ग में अधिकतम तापमान 29.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14.6 डिग्री और राजनांदगांव में अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15.3 डिग्री दर्ज किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details