रायपुर : आरंग जनपद पंचायत क्षेत्र के कुम्हारी गांव में खनिज विभाग ने रेत घाट पर दबिश दी. इस दौरान मौके से अवैध रेत का उत्खनन कर रही एक माउंटेन मशीन को जब्त कर लिया गया है.
पढ़े:गरियाबंद : खरीदी केंद्र में SDM का छापा, 34 लाख का अवैध धान मिला
रायपुर : आरंग जनपद पंचायत क्षेत्र के कुम्हारी गांव में खनिज विभाग ने रेत घाट पर दबिश दी. इस दौरान मौके से अवैध रेत का उत्खनन कर रही एक माउंटेन मशीन को जब्त कर लिया गया है.
पढ़े:गरियाबंद : खरीदी केंद्र में SDM का छापा, 34 लाख का अवैध धान मिला
दरअसल, माउंटेन मशीन लगाकर हफ्तेभर से यहां से रात में रेत निकासी की जा रही थी, जिसकी शिकायत खनिज विभाग को मिली, जिसके बाद खनिज विभाग के अधिकारियों ने दबिश देकर एक माउंटेन मशीन सील कर दी.
खनिज विभाग के अधिकारियों की आने की भनक मिलते ही महानदी से रेत भरते ड्राइवर गाड़ी लेकर भाग खड़े हुए.