छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ के नेता और अधिकारी, जिनकी सोशल मीडिया पर है जबरदस्त फैन फॉलोइंग

छत्तीसगढ़ में कई नेताओं और अधिकारियों की सोशल मीडिया(officers of Chhattisgarh on social media) में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. लाखो की संख्या में लोग उन्हें फॉलो करते हैं. आइये जानते हैं कि छत्तीसगढ़ में सोशल मीडिया पर सबसे पॉपुलर अधिकारी और नेता कौन है ?

officers of Chhattisgarh on social media
छत्तीसगढ़ के नेता और अधिकारी

By

Published : May 30, 2021, 9:07 PM IST

रायपुर:आज के दौर में लोग सोशल मीडिया पर अपना काफी समय दे रहे हैं. इस पर अपने पोस्ट के माध्यम से लोग काफी पॉपुलर भी हो रहे हैं. छत्तीसगढ़ में कई नेता और अधिकारी (officers of Chhattisgarh on social media) हैं जिनकी काफी बड़ी फैन फॉलोइंग है. खासतौर पर ट्विटर पर. आइए नजर डालते हैं छत्तीसगढ़ के कौन-कौन अधिकारी ट्विटर पर ज्यादा पॉपुलर हैं.

  • अवनीश शरण- 2009 बैच के आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ट्विटर पर मोटिवेशनल पोस्ट डालने के लिए जाने जाते हैं. उनको ट्विटर पर 2 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं.
  • प्रियंका शुक्ला- कोविड महामारी के दौरान स्वास्थ्य महकमे में अहम जिम्मेदारी निभा रहीं इस आईएएस अफसर की सोशल मीडिया में काफी लोकप्रियता है. ट्विटर पर उन्हें भी दो लाख लोग फॉलो करते हैं.इनके हर पोस्ट पर काफी इंगेजमेंट देखा जाता है. प्रियंका शुक्ला मोटिवेशनल पोस्ट के साथ ही स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी जानकारी पब्लिक के बीच शेयर करती हैं. इन्हें भी ट्विटर पर 2 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं.
  • दीपांशु काबरा- सीनियर आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा इंट्रेस्टिंग वीडियो, फैक्ट और मोटिवेशनल पोस्ट अक्सर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं. उनको लगभग 1 लाख 38 हजार लोग ट्विटर पर फॉलो करते हैं.
  • आरके विज- छत्तीसगढ़ पुलिस के स्पेशल डीजी आरके विज सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से अक्सर अपनी राय व्यक्त करते हैं. उन्हें भी करीब एक लाख लोग फॉलो करते हैं.
  • अंकिता शर्मा- सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली आईपीएस अंकिता शर्मा को भी करीब 90 हजार लोग ट्विटर पर फॉल करते हैं. देश भक्ति, पुलिस गौरव और नारी शक्ति आध्यात्मिक पर ट्विट करती हैं.
  • इनके अलावा सीनियर आईपीएस रतन लाल डांगी, आईएएस नीलेश क्षीरसागर, आईएएस सर्वेश्वर भूरे, आईपीएस आरिफ शेख को भी बड़ी संख्या में लोग ट्विटर पर फॉलो कर रहे हैं.

डॉक्टर रमन सिंह हैं सबसे लोकप्रिय नेता

छत्तीसगढ़ में ट्विटर यूजर्स में सबसे ज्यादा फॉलोवर्स पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के हैं. उन्हें 20 लाख से ज्यादा लोग ट्विटर पर फॉलो करते हैं. रमन सिंह सियासी विरोधियों को जवाब देने के अलावा मोदी सरकार की योजनाओं के संबंध में जानकारी ट्विट करते हैं. उनके अलावा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को करीब 5 लाख 39 हजार लोग फॉलो करते हैं. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को 1 लाख 87 हजार लोग फॉलो करते हैं. छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य विभाग को 60 हजार से ज्यादा लोग ट्विटर पर फॉलो करते हैं. हो सकता है कोरोना से संबंधित जानकारियां पाने के लिए इस विभाग को इतने फॉलोवर्स मिले हों.

कलेक्टर की दादागिरी : दवा लेने निकले युवक को जड़ा थप्पड़, तोड़ा मोबाइल, वीडियो वायरल

छत्तीसगढ़ में बढ़ रहा सोशल मीडिया का प्रभाव

इसी तरह एम्स रायपुर के ट्विटर एकाउंट को बड़ी संख्या में लोग फॉलो करते हैं. छत्तीसगढ़ में सोशल मीडिया का प्रभाव लगातार बढ़ते जा रहा है. इनके माध्यम से लोग अपनी समस्याओं को सीधे उच्च अधिकारियों और नेताओं के बीच ले जा रहे हैं. इससे लोगों के काफी काम बन भी रहे हैं. साथ ही मनमानी करने वालों पर गाज भी गिर रही है. हाल ही में सूरजपुर जिले के कलेक्टर का युवक को थप्पड़ मारने और मोबाइल तोड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. इस पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारी को तत्काल कलेक्टर पद से हटा दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details