नई दिल्ली/रायपुर: छत्तीसगढ़ चुनाव का पहल चरण समाप्त होने के बाद अब दूसरे फेज पर सबकी निगाहें टिकी हुई है. दूसरे चरण में छत्तीसगढ़ में कुल 253 उम्मीदवार करोड़पति हैं. सभी उम्मीदवारों में छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव सबसे अमीर प्रत्याशी हैं. इस बात का खुलासा एडीआर यानि की एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की रिपोर्ट में हुआ है.
958 में से कुल 253 उम्मीदवार करोड़पति: इलेक्शन वॉच और एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक छत्तीसगढ़ चुनाव के दूसरे चरण के दंगल में कुल 958 उम्मीदवार हैं. एडीआर ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि इन 958 प्रत्याशियों में कुल 253 उम्मीदवार करोड़पति हैं. पांच उम्मीदवारों का पूरा विश्लेषण चुनाव आयोग से नहीं मिल पाया है, इसलिए इनके आय की कंप्लीट जानकारी नहीं है. इन पांचों उम्मीदवारों के हलफनामे या तो खराब तरीके से स्कैन किए गए हैं या भारत चुनाव आयोग की वेबसाइट पर पूरे हलफनामे अपलोड नहीं किए गए हैं. कुल उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 2 करोड़ के आस पास आंकी गई है.
किस पार्टी में कितने उम्मीदवार धनवान ?
- कांग्रेस पार्टी में 70 में से 60 उम्मीदवार करोड़पति, यह कुल उम्मीदवारों की संख्या का 86 फीसदी है
- बीजेपी में 70 प्रत्याशियों में से 57 उम्मीदवार करोड़पति, यह कुल उम्मीदवारों की संख्या का 81 फीसदी है.
- जेसीसीजे के 62 उम्मीदवारों में कुल 26 कैंडिडेट करोड़पति, यह कुल उम्मीदवारों की संख्या का 42 प्रतिशत है
- आम आदमी पार्टी के 44 उम्मीदवारों में से कुल 19 कैंडिडेट करोड़पति, यह कुल उम्मीदवारों की संख्या का 43 फीसदी है
टीएस सिंहदेव सबसे अमीर प्रत्याशी: सभी 253 करोड़पति उम्मीदवारों में छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव सबसे ज्यादा अमीर हैं. उनकी संपत्ति 447 करोड़ रुपये है साल 2018 के विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने 500 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति घोषित की थी. अभी वर्तमान में सिंहदेव की संपत्ति 447 करोड़ रुपये है. दूसरे नंबर पर राजिम से कांग्रेस विधायक अमितेश शुक्ल हैं. उनकी संपत्ति 48 करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है. तीसरे नंबर पर मनेंद्रगढ़ से कांग्रेस उम्मीदवार रमेश सिंह हैं, उनकी संपत्ति 73 करोड़ रुपये है.