छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ चुनाव का दूसरा फेज, चुनावी मैदान में 253 उम्मीदवार करोड़पति, टीएस सिंहदेव सबसे अमीर - विशाल केलकर

millionaires candidates in CG elections छत्तीसगढ़ में चुनाव को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. पहले फेज में कुल 223 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है. अब दूसरे फेज की बारी है. चुनाव के इस चरण में उम्मीदवारों की आय को लेकर कई बड़ी जानकारियां सामने आई है. पढ़िए ये खास रिपोर्ट second phase candidates Analysis

millionaires candidates in CG elections
छत्तीसगढ़ में चुनाव को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 10, 2023, 9:14 PM IST

नई दिल्ली/रायपुर: छत्तीसगढ़ चुनाव का पहल चरण समाप्त होने के बाद अब दूसरे फेज पर सबकी निगाहें टिकी हुई है. दूसरे चरण में छत्तीसगढ़ में कुल 253 उम्मीदवार करोड़पति हैं. सभी उम्मीदवारों में छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव सबसे अमीर प्रत्याशी हैं. इस बात का खुलासा एडीआर यानि की एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की रिपोर्ट में हुआ है.

958 में से कुल 253 उम्मीदवार करोड़पति: इलेक्शन वॉच और एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक छत्तीसगढ़ चुनाव के दूसरे चरण के दंगल में कुल 958 उम्मीदवार हैं. एडीआर ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि इन 958 प्रत्याशियों में कुल 253 उम्मीदवार करोड़पति हैं. पांच उम्मीदवारों का पूरा विश्लेषण चुनाव आयोग से नहीं मिल पाया है, इसलिए इनके आय की कंप्लीट जानकारी नहीं है. इन पांचों उम्मीदवारों के हलफनामे या तो खराब तरीके से स्कैन किए गए हैं या भारत चुनाव आयोग की वेबसाइट पर पूरे हलफनामे अपलोड नहीं किए गए हैं. कुल उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 2 करोड़ के आस पास आंकी गई है.

किस पार्टी में कितने उम्मीदवार धनवान ?

  1. कांग्रेस पार्टी में 70 में से 60 उम्मीदवार करोड़पति, यह कुल उम्मीदवारों की संख्या का 86 फीसदी है
  2. बीजेपी में 70 प्रत्याशियों में से 57 उम्मीदवार करोड़पति, यह कुल उम्मीदवारों की संख्या का 81 फीसदी है.
  3. जेसीसीजे के 62 उम्मीदवारों में कुल 26 कैंडिडेट करोड़पति, यह कुल उम्मीदवारों की संख्या का 42 प्रतिशत है
  4. आम आदमी पार्टी के 44 उम्मीदवारों में से कुल 19 कैंडिडेट करोड़पति, यह कुल उम्मीदवारों की संख्या का 43 फीसदी है

टीएस सिंहदेव सबसे अमीर प्रत्याशी: सभी 253 करोड़पति उम्मीदवारों में छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव सबसे ज्यादा अमीर हैं. उनकी संपत्ति 447 करोड़ रुपये है साल 2018 के विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने 500 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति घोषित की थी. अभी वर्तमान में सिंहदेव की संपत्ति 447 करोड़ रुपये है. दूसरे नंबर पर राजिम से कांग्रेस विधायक अमितेश शुक्ल हैं. उनकी संपत्ति 48 करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है. तीसरे नंबर पर मनेंद्रगढ़ से कांग्रेस उम्मीदवार रमेश सिंह हैं, उनकी संपत्ति 73 करोड़ रुपये है.

सबसे कम संपत्ति वाले उम्मीदवार: दूसरे चरण में सबसे कम संपत्ति वाले उम्मीदवारों की बात करें तो इनमें मुंगेली से राजरत्न उईके हैं, इनकी संपत्ति 500 रुपये है. राजरत्न राष्ट्रीय युवा पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं. दूसरे नंबर पर रायगढ़ से आजाद जनता पार्टी के कांति साहू का नाम सामने आता है, इनकी संपत्ति एक हजार रुपये है. जबकि तीसरे नंबर पर बेलतरा से विधायक मुकेश कुमार हैं, इनकी संपत्ति डेढ़ हजार रुपये है.

Tainted Candidates In Second Phase Of CG Elections : दूसरे चरण में क्रिमिनल प्रत्याशी, 958 में से 100 दागी
Tainted Leaders In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ चुनाव में एडीआर की रिपोर्ट से बड़ा खुलासा, 37 फीसदी विधायक दागी, जानिए दलों के अनुसार आंकड़ा
Rich MLA Of Chhattisgarh: चुनाव से पहले जानिए छत्तीसगढ़ के माननीयों का बही खाता, कितने विधायक हैं मालदार, तो कितने पर है देनदारियां ?

इन उम्मीदवारों की संपत्ति शून्य: शून्य संपत्ति वाले उम्मीदवारों की बात करें तो, भटगांव से कलावती सारथी और बेलतारा से गौतम प्रसाद साहू का नाम सामने आता है. इन्होंने अपनी संपत्ति शून्य घोषित की है. जबकि जौहर छत्तीसगढ़ पार्टी के यशवंत कुमार निषाद ने भी अपनी संपत्ति शून्य घोषित की है.

सबसे ज्यादा आयकर देने वाले प्रत्याशी: सबसे ज्यादा आयकर देने वाले प्रत्याशियों की बात करें तो इसमें आम आदमी पार्टी के कोरबा क्षेत्र से उम्मीदवार विशाल केलकर हैं. केलकर ने आयकर रिटर्न में दो करोड़ से ज्यादा की आय दिखाई है. उसके बाद पाटन से कांग्रेस के उम्मीदवार भूपेश बघेल का नाम सामने आता है. भूपेश बघेल अभी सीएम हैं, उन्होंने अपनी आय एक करोड़ रुपये से अधिक दिखाई है. सबसे ज्यादा इनकम टैक्स देने वाले उम्मीदवारों की सूची में बीजेपी से ओपी चौधरी का नाम सामने आता है. उन्होंने अपनी आय एक करोड़ से ज्यादा दिखाई है.

दूसरे चरण के उम्मीदवारों की शिक्षा और अन्य जानकारियों पर नजर: दूसरे चरण को लेकर एक और अन्य पहलू सामने आया है. इसमें 499 उम्मदीवारों ने अपनी शैक्षणिक योग्यता 5वीं से 12वीं तक घोषित की है. जबकि 405 उम्मीदवारों ने स्नातक तक की पढ़ाई की है. 21 प्रत्याशी डिप्लोमा धारक हैं. 19 उम्मीदवारों ने खुद को साक्षर घोषित किया है, छह ने निरक्षर होने का दावा किया है. तीन अभ्यर्थियों ने अपनी शैक्षणिक योग्यता नहीं बताई है. छत्तीसगढ़ चुनाव के सेकेंड फेज में कुल 130 महिलाएं यानी 14 फीसदी महिला उम्मीदवार चुनाव लड़ रहीं हैं, जिनमें कांग्रेस से 15 और बीजेपी से 12 महिला उम्मीदवार शामिल हैं.

सोर्स: एडीआर

ABOUT THE AUTHOR

...view details