छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: अंबेडकर अस्पताल में प्रवासी मजदूर की मौत, निमोनिया से था पीड़ित - Death in corona ward

महाराष्ट्र से उत्तरप्रदेश जा रहे मजदूर को निमोनिया की शिकायत के बाद मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. दोपहर 3 बजे के आसपास उसकी मौत हो गई. युवक की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट अभी सामने नहीं आई हैं.

Migrant labour dies in Mekahara
प्रवासी मजदूर की मेकाहारा में मौत

By

Published : May 23, 2020, 1:52 AM IST

रायपुर:प्रवासी मजदूर के मेकाहारा के कोविड वार्ड में एक मजदूर की मौत का मामला सामने आया है. महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश जा रहा था. इस मजदूर को निमोनिया की शिकायत थी. इस वजह से शुक्रवार सुबह 6 बजे टाटीबंद चौक से लाकर मेकाहारा में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान दोपहर 3 बजे के आसपास उसकी मौत हो गई. सूत्रों के मुताबिक मजदूर उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के रहने वाले था. फिलहाल मजदूर की कोरोना रिपोर्ट सामने नहीं आई है.

प्रवासी मजदूर पहुंच रहे राज्य
छत्तीसगढ़ में रोज लगातार महाराष्ट्र, तेलांगाना, आंध्रप्रदेश समेत कई राज्यों से मजदूर आ रहे हैं. इनमें से सैकड़ों की तादाद में मजदूर राजधानी के टाटीबंद चौक पर इकट्ठा हो रहे हैं. यहां इन्हें भोजन और अन्य सुविधा प्रदान करने के बाद अलग-अलग साधनों से आगे रवाना किया जा रहा है. इन्हीं में से एक मजदूर जो कि खंडाला के पास से अपने बेटे के साथ उत्तर प्रदेश जा रहा था. उसकी तबीयत अचानक बिगड़ने की जानकारी मिली. इसके बाद उसे मेकाहारा लाया गया था.

पढ़ें:SPECIAL: यहां 25 साल पहले करीब 25 गांव इस डर से हुए थे लॉकडाउन

प्रदेश में दूसरे राज्यों से आए श्रमिकों में बढ़ा संक्रमण
बता दें छत्तीसगढ़ में मामले अचानक बढ़ रहे हैं. इनमें से ज्यादातर मामले दिगर राज्यों से लौटने वाले मजदूरों के सामने आए हैं. इसके साथ ही इनके संपर्क में आने वाले लोग भी संक्रमित हुए हैं. फिलाहाल इस मजदूर की मौत की वजह सामने नहीं आई है. लेकिन ये तथ्य भी अपने आप में बेहद दुखद है कि एक रोजी रोटी की तलाश में निकला ये मजदूर अपने घर नहीं लौट पाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details