छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़: प्रदेश के मूल निवासी श्रमिकों को राहत दे सकता है ये फैसला - छत्तीसगढ़ में रोजगार के अवसर

छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासी श्रमिक जो अन्य राज्यों में रोजगार की तलाश में गए हुए थे और कोविड-19 से उत्तपन्न संकट के कारण उन्हें अन्य राज्यों से छत्तीसगढ़ लाया गया है, ऐसे मजदूरों को रोजगार उपलब्ध करवाए जाएंगे.

laborers-returned-from-other-states-will-get-employment-in-chhattisgarh
दूसरे राज्यों से लौटे मजदूरों को प्राथमिकता से मिलेगा रोजगार

By

Published : May 26, 2020, 12:20 AM IST

रायपुर: देश में कोरोना वायरस के चलते मजदूर वर्ग को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. खासकर जो मजदूर दूसरे राज्यों में जाकर रोजी-रोटी कमा रहे थे, लॉकडाउन की वजह से उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. छत्तीसगढ़ सरकार के लोक निर्माण विभाग द्वारा बाहर से आए श्रमिकों के लिए नई पहल की गई है. लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू के निर्देशानुसार यह निर्णय लिया गया है. निर्णय के तहत छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासी श्रमिक जो अन्य राज्यों में रोजगार की तलाश में गए हुए थे और कोविड-19 से उत्तपन्न संकट के कारण उन्हें अन्य राज्यों से छत्तीसगढ़ लाया गया है, ऐसे मजदूरों को रोजगार उपलब्ध करवाए जाएंगे.

पढ़ें: जम्मू से पहुंचे मजदूरों ने बताई आप बीती, नहीं मिला खाना-पानीप

ऐसे अकुशल श्रमिकों लोक निर्माण विभाग के सड़कों एवं भवनों के कार्यों के साथ-साथ मरम्मत के कार्यो में प्राथमिकता से रोजगार उपलब्ध कराएगी. इसके लिए विस्तृत गाइड लाइन जारी की जा रही है. लोक निर्माण विभाग के कार्यो में मजदूरों के माध्यम से कराए जाने वाले मरम्मत जैसे-नाली खुदाई, पटरी रिपेयर एवं पुल पुलियों की सफाई आदि मरम्मत कार्यों में छत्तीसगढ़ के मूल निवासी जो अन्य राज्य से आए हैं, उन्हें प्राथमिकता देते हुए उनके लिए रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे. ये रोजगार अस्थाई होंगे.

इसी तरह कुशल श्रमिकों के लिये भी लोक निर्माण विभाग के अनुबंधित कार्यों में संबंधित जिले के निर्माण कार्यों में रखे जाने के लिए प्राथमिकता तय की जाएगी. इसके लिए ऐसे कुशल श्रमिक जो जिस कार्य के लिये अनुभव रखते हैं, वे अपना पूर्ण विवरण संबंधित जिले के कार्यपालन अभियंता के मोबाइल नंबर में व्हाट्सएप से या अन्य माध्यम से संपर्क कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details