धमतरी: कोरोना वायरस महामारी की वजह से केंद्र और राज्य सरकार के निर्देश पर 22 मार्च से तमाम जिलों में लॉकडाउन कर दिया गया है, इसके चलते सभी स्कूलों में भी छुट्टी दे दी गई है. ऐसे में बच्चों को मिड डे मिल नहीं मिल रहा था लेकिन अब कक्षा पहली से आठवीं तक के बच्चों को छुट्टी के दिनों में भी मध्यान्ह भोजन की जगह सूखा राशन दिया जा रहा है.
प्रशासन के इस आदेश का पालन धमतरी जिले के वनांचल इलाकों में भी किया जा रहा है. बेलरगांव के टीचर इन दिनों प्राथमिक शाला और माध्यमिक शाला के विद्यार्थियों के घर-घर जाकर मार्च-अप्रैल के 40 दिनों का वितरण कर रहे हैं. साथ ही विद्यार्थियों को कोरोना वायरस महामारी को फैलने से रोकने की जानकारी भी दी जा रही है. इधर वितरण की जानकारी विद्यार्थियों के नाम और पते के साथ टीचर शिक्षा विभाग को भेज रहे हैं.