छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

यूजर्स को माइक्रोसॉफ्ट का तोहफा, इस तारीख को मिलेगा Windows 11 का अपडेट - Microsoft Company

5 अक्टूबर से Windows 11 जारी किया जाएगा इसका ये मतलब नहीं है कि हर यूजर्स को 5 अक्टूबर को ही इसका अपग्रेड मिलेगा. क्योंकि आम तौर पर कंपनी अपग्रेड चरणों में जारी करती है, इसलिए इस बार भी ऐसा हो सकता है.

Microsoft
माइक्रोसॉफ्ट

By

Published : Sep 1, 2021, 8:26 AM IST

रायपुर: माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) ने Windows 11 की रिलीज डेट ऐलान कर दिया है. माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के मुताबिक 5 अक्टूबर को Windows 11 जारी किया जाएगा. इसमें सबसे अच्छी बात ये है कि Windows 11 एक फ्री अपग्रेड है और Windows 10 यूजर्स इसे फ्री में अपग्रेड कर सकते हैं.

माइक्रोसॉफ्ट के मुताबिक 5 अक्टूबर से Windows 11 जारी किया जाएगा. इसका ये मतलब नहीं है कि हर यूजर्स को 5 अक्टूबर को ही इसका अपग्रेड मिलेगा. क्योंकि आम तौर पर कंपनी अपग्रेड चरणों में जारी करती है, इसलिए इस बार भी ऐसा होने की संभावना है.

शुरुआत में जो नए Windows 10 कंप्यूटर हैं, जिनमें नए हार्डवेयर हैं, उन्हें इसका अपग्रेड मिलेगा. इसके बाद कंपनी इसका दायरा बढ़ाएगी. ध्यान देने वाली बात ये है Windows 11 उन्हीं यूजर्स को मिलेगा जो पायरेटेड नहीं, बल्कि असली Windows ऑपरेटिंग सिस्टम यूज करते हैं.

हालांकि ऐसा देखा गया है कि नया विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के आते ही कुछ समय में इसकी पायरेसी भी बढ़ने लगती है. बहरहाल, कंपनी ने Windows 11 के लिए मिनिमम रिक्वायरमेंट्स पहले ही जारी कर दिए है.

माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से कहा गया है कि कंपनी ने Windows 10 से काफी कुछ सीखा है और इसलिए Windows 11 में बेस्ट एक्सपीरिेएंस दिया गया है. कंपनी ने उम्मीद जताई है कि Windows 11 सभी योग्य डिवाइसेज में 2022 के मिड तक मिल जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details