रायपुर: नगर निगम में पेट्रोल डीजल चोरी होना नई बात नहीं है, लेकिन अब खुद एमआईसी सदस्य अजीत कुकरेजा ने पेट्रोल और डीजल चोरी होने की आशंका जाहिर की है. कुकरेजा ने बताया कि नगर निगम में पेट्रोल डीजल में बड़ा घोटाला सामने आ सकता है. उन्होंने बताया कि नगर निगम में इस वक्त छोटी बड़ी गाड़ी मिलाकर 287 वाहन हैं. इनमें अधिकारियों की गाड़ियों के साथ-साथ अन्य वाहन भी शामिल हैं. इन वाहनों में हर महीने करीब 70 से 80 लाख रुपये का पेट्रोल और डीजल डलता है. जिसका भुगतान नगर निगम करता है.
उन्होंने बताया कि पिछले महीने जानकारी मांगी गई थी तो वह आंकड़े देख कर हैरान हो गए. अजीत ने कहा कि जब उन्होंने विस्तृत जानकारी मांगी तो, गाड़ियों में डीजल और पेट्रोल की हेरा फेरी सामने आई है.
25 से 30 लाख रुपए का नुकसान
एमआईसी सदस्य अजीत कुकरेजा ने कहा कि एक डंपर गाड़ी में पिछले 9 महीनें में 6 हजार 500 लीटर डीजल डाला गया है तो एक अलग डंपर में 2 हजार 500 लीटर डीजल डाला गया है. जबकि डंपर गाड़ी का इस्तेमाल एक ही है, जितने डंपर चल रहे हैं उनमें भी उतना ही लीटर डीजल डाला जा रहा है.
पढ़ें:10 लाख से ज्यादा आबादी वाले रायपुर में नहीं हैं मैकेनाइज्ड स्वीपिंग मशीन