रायपुर: नगर निगम कार्यालय में मंगलवार को मेयर इन काउंसिल (MIC) की बैठक संपन्न हुई. बैठक में रखे गए सभी प्रस्ताव पारित किए गए. महापौर एजाज ढेबर ने बताया कि शहर को साफ रखने नगर निगम स्वीप मशीन खरीदने जा रही है, जिससे सड़कों की साफ-सफाई की जाएगी. इसका सालाना खर्च करीब 10.80 करोड़ रुपये है. इसके अलावा रामकी कंपनी के कार्यों की टेक्निकल निगरानी रखने के लिए इंडिपेंडेंट इंजीनियर नियुक्त किए जाएंगे, जिनके 1 इंजीनियर समेत उनकी टीम में 8 सदस्य होंगे, जो सारी गतिविधियों पर निगरानी रखेंगें. इसके अलावा नगर निगम कार्यालय में विभिन्न विभागों में निजी प्लेसमेंट के माध्यम से 40 कंप्यूटर ऑपरेटर और दो स्टेनोग्राफर की नियुक्ति की जाएगी.
पढ़ें-SPECIAL: जानिए आपके घरों में कहां से और कैसे आता है शुद्ध पानी
बैठक में नगर निगम के संस्कृति पर्यटक और मनोरंजन विभाग नालंदा परिसर जी ई रोड का नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डॉक्टर महादेव प्रसाद पांडे के नाम से किए जाने को लेकर अनुशंसा की गई. महापौर ने बताया कि इसके अतिरिक्त भी एजेंडे लाए गए, जिसमें इंदर चंद धारीवाल और महेश प्रजापति के नाम पर सड़कों को चयन कर उनका नामकरण किया जाएगा.