छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: MIC की बैठक में 14 प्रस्ताव पारित, लंबित पेंशन प्रकरण पर मुहर - एमआईसी की बैठक

रायपुर नगर निगम की बैठक में की कई मुद्दों पर चर्चा हुई. एमआईसी की इस बैठक में नगर निगम आयुक्त के अलावा जोन अध्यक्ष भी मौजूद रहे. इस बैठक में 14 प्रस्तावों पर मुहर लगी है.

MIC meeting held in Raipur
MIC की बैठक

By

Published : Aug 19, 2020, 10:19 PM IST

Updated : Aug 19, 2020, 11:47 PM IST

रायपुर:बुधवार को नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर की अध्यक्षता में नगर निगम आयुक्त सौरभ कुमार, सभी जोन कमिश्नर, एमआईसी (MIC) सदस्यों की बैठक हुई. बैठक में 14 प्रस्तावों को रखा गया था, जिसपर चर्चा के बाद सभी प्रस्ताव को पास कर दिया गया है.

महापौर एजाज ढेबर की अध्यक्षता में हुई एमआईसी की बैठक में 14 प्रस्तावों पर चर्चा हुई. इन 14 में से 14 प्रस्तावों को पास कर दिया गया है. जिसमें रायपुर नगर निगम के विकास को लेकर लंबित पेंशन प्रकरण के एजेंडे पर मुहर लगी है, इसके अलावा तालाब के सौंदर्यीकरण और गार्डन बनाने पर भी चर्चा हुई. इसके अलावा, नगर निगम में कर्मचारियों के मेडिकल भत्ते पर भी चर्चा की गई. इसके साथ ही टैक्स पर भी चर्चा हुई. जिसमें काउंसिल ने 50 प्रतिशत टैक्स वृद्धि के प्रस्ताव को खारिज कर दिया. महापौर एजाज ढेबर ने इनडोर स्टेडियम को लेकर कहा कि, इंडोर स्टेडियम को किराये पर मंत्री साल में 20 दिन और महापौर कमिश्नर 15 दिन के लिए ले सकते हैं, जिसके किराये में 50 प्रतिशत की छूट दी जा सकती है.

MIC की बैठक में 14 प्रस्ताव पारित

रायपुर: नगर निगम के कांग्रेस पार्षदों ने मंत्री शिव डहरिया से की फंड की मांग

नगर निगम के सभी कांग्रेस पार्षद मंगलवार को नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया से मिलने उनके निवास पर पहुंचे थे. इस दौरान नगर निगम के महापौर समेत एमआईसी सदस्य और पार्षद मौजूद रहे. नगर निगम रायपुर में विकास कार्यों के लिए फंड की मांग को लेकर सभी पार्षद मंत्री से मिलने पहुंचे थे. जिसपर मंत्री शिव डहरिया ने आश्वासन दिया कि जो भी मांगे हैं, उसे पूरा किया जाएगा.

Last Updated : Aug 19, 2020, 11:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details