रायपुर:बुधवार को नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर की अध्यक्षता में नगर निगम आयुक्त सौरभ कुमार, सभी जोन कमिश्नर, एमआईसी (MIC) सदस्यों की बैठक हुई. बैठक में 14 प्रस्तावों को रखा गया था, जिसपर चर्चा के बाद सभी प्रस्ताव को पास कर दिया गया है.
महापौर एजाज ढेबर की अध्यक्षता में हुई एमआईसी की बैठक में 14 प्रस्तावों पर चर्चा हुई. इन 14 में से 14 प्रस्तावों को पास कर दिया गया है. जिसमें रायपुर नगर निगम के विकास को लेकर लंबित पेंशन प्रकरण के एजेंडे पर मुहर लगी है, इसके अलावा तालाब के सौंदर्यीकरण और गार्डन बनाने पर भी चर्चा हुई. इसके अलावा, नगर निगम में कर्मचारियों के मेडिकल भत्ते पर भी चर्चा की गई. इसके साथ ही टैक्स पर भी चर्चा हुई. जिसमें काउंसिल ने 50 प्रतिशत टैक्स वृद्धि के प्रस्ताव को खारिज कर दिया. महापौर एजाज ढेबर ने इनडोर स्टेडियम को लेकर कहा कि, इंडोर स्टेडियम को किराये पर मंत्री साल में 20 दिन और महापौर कमिश्नर 15 दिन के लिए ले सकते हैं, जिसके किराये में 50 प्रतिशत की छूट दी जा सकती है.