रायपुर : राजधानी के जाने-माने एमजीएम अस्पताल की मान्यता रद्द कर दी गई है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संचालक ने ये आदेश जारी किया है.
MGM अस्पताल को नहीं मिलेगा कोई सरकारी अनुदान
रायपुर में एमजीएम अस्पताल की मान्यता रद्द कर दी गई है. पिछले दिनों EOW की टीम ने दबिश दी थी.
एमजीएम अस्पताल की मान्यता हुई मान्यता रद्द
एमजीएम अस्पताल में अब किसी भी प्रकार की सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं दिया जाएगा, न ही सरकार इस अस्पताल को किसी भी प्रकार का अनुदान देगी. खास बात यह है कि इस अस्पताल में पिछले दिनों EOW की टीम ने दबिश दी थी.
बता दें कि राज्य सरकार के निलंबित अधिकारी मुकेश गुप्ता इस अस्पताल के ट्रस्टी हैं. यह प्रदेश का जाना-माना आई स्पेशलिस्ट अस्पताल है. एमजीएम में कई तरह के आरोप लगते आए है, जिसमें से एक मनी लांड्रिंग का काम शामिल है.
Last Updated : Oct 6, 2019, 11:43 AM IST