रायपुर :पवनपुत्र हनुमान पृथ्वी पर जीवंत देव माने गए हैं. बजरंगबली के करोड़ों उपासक हैं. ऐसा माना जाता है कि मंगलवार और शनिवार को हनुमानजी की पूजा करने पर अभिष्ट फल मिलता है. जीवन की कठिनाईयों को बजरंग बली दूर करते हैं. बजरंग बली को प्रसन्न करने के लिए लोग मंगलवार को व्रत और पूजा भी करते हैं. मंगलवार को भगवान हनुमान जी की पूजा की जाती है.साथ ही इस दिन कुछ विशेष उपाय भी किए जाते हैं.
मंगलवार की पूजा विधि और उपाय:बाजार में उपलब्ध हनुमान चालीसा, हनुमान जी की आरती, हनुमान जी के भजन का पाठ करें. यदि संभव हो तो एक हनुमान मंदिर में जाकर आरती करें. पूजा के बाद प्रसाद बांटें.
लाल वस्त्र पहनें: मंगलवार को लाल रंग के कपड़ों में लिपटे हुए हनुमान जी की पूजा करने से बड़ी से बड़ी मनोकामना पूरी होती है.
शनि दोष का निवारण: इस दिन हनुमान जी की पूजा और अर्चना करने से शनि दोष का निवारण होता है.
तंत्र मंत्र का पाठ:इस दिन हनुमान जी के तंत्र मंत्र का पाठ करने से घर में खुशहाली, समृद्धि, संतुलन और उत्तम स्वास्थ्य मिलता है.
अंगारक चतुर्थी:मंगलवार को अंगारक चतुर्थी भी कहा जाता है. इस दिन सूर्योदय से पूर्व स्नान करने के बाद मंदिर जाकर हनुमान जी के दर्शन करने पर बड़ा लाभ मिलता है.
ये भी पढ़ें- बुध का मेष राशि में होगा उदय जानिए क्या होगा परिवर्तन
मंगलवार को क्या करें, क्या ना करें :यदि आप मंगलवार की पूजा शुरु करना चाहते हैं तो कुछ नियमों को भी जानना जरुरी है.क्योंकि यदि आपने मंगलवार को कुछ भी ऐसा काम किया जो हनुमान जी को प्रिय नहीं है तो यकीन मानिए पूजा का फल नहीं मिलेगा.मंगलवार को पूजा करने के लिए कुछ नियम भी है. जैसे मंगलवार को ब्रह्मचर्य का पालन करें.
इस दिन सुबह उठकर नित्य क्रिया के बाद भगवान हनुमान का ध्यान करें. मंदिर जाकर हनुमान जी के दर्शन करें.हनुमान चालीसा का पाठ करें. मद्यपान और मांसाहार का सेवन बिल्कुल ना करें. शाकाहार भोजन का इस्तेमाल करें.व्रतधारी शाम को पूजन के बाद ही व्रत तोड़े. किसी भी असहाय या गरीब को कष्ट ना दें. मंदिर के बाहर जाकर गरीबों में अन्नदान करें.